पिकअप सहित लाखों का सामान जल कर राख
Advertisement
जविप्र दुकान में लगायी आग
पिकअप सहित लाखों का सामान जल कर राख आरा : उदंवतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत बड़का गांव अख्तियारपुर में शरारती तत्वों ने जनवितरण प्रणाली की दुकान में आग लगा दी, जिससे दरवाजे पर खड़े पिकअप सहित घर में रखे लाखों रुपये का सामान जल कर खाक हो गया. इस घटना के बाद अफरातफरी […]
आरा : उदंवतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत बड़का गांव अख्तियारपुर में शरारती तत्वों ने जनवितरण प्रणाली की दुकान में आग लगा दी, जिससे दरवाजे पर खड़े पिकअप सहित घर में रखे लाखों रुपये का सामान जल कर खाक हो गया. इस घटना के बाद अफरातफरी मच गयी.
मिली जानकारी के अनुसार बड़का गांव अख्तियारपुर निवासी रामनारायण केसरी के पुत्र गोपाल केसरी को जन वितरण प्रणाली की दुकान में शरारती तत्वों ने आग लगा दी, जिसके बाद आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक घर में रखे केरोसिन का ड्रम भी फट गया और दरवाजे पर खड़े पिकअप भी धू- धू कर जल गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग पहुंच गये और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. आग बुझाने गये गांव के दो युवक गोविंद और राजेश आंशिक रूप से झुलस गये.
इस घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही. घटना की जानकारी मिलते ही गजराजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और छानबीन शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही उदवंतनगर प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आरके शरण ने भी मौके पर पहुंच कर क्षतिपूर्ति का आकलन कर रहे हैं. पूरे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है.
एक महीने पहले भी दुकान में लगी थी आग
एक महीने पहले इसी दुकानदार के दुकान में आग लगी थी. उस समय लोगों का मानना था कि बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है लेकिन शनिवार की अहले सुबह हुई घटना ने गोपाल केसरी का होश उड़ा दिया है. ग्रामीणों की माने, तो पूर्व की दुश्मनी को लेकर शरारती तत्वों ने दुकान में आग लगा दी थी. हालांकि अब तक मामले में किसी का नाम खुल कर सामने नहीं आया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इस संबंध में गजराजगंज ओपी प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इस तरह के शरारती तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement