आह्वान. जयंती समारोह का पूर्व सीएम ने किया उद्घाटन
Advertisement
अंतरजातीय विवाह करें दलित
आह्वान. जयंती समारोह का पूर्व सीएम ने किया उद्घाटन आरा : शोषित समाज एकता मंच के बैनर तले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा समाज के लोगों ने डॉ भीमराव आंबेडकर का 126वां जयंती समारोह संदेश बाजार स्थित निषाद कला मंच पर धूमधाम से मनाया. अध्यक्षता केशचंद्र चौधरी एवं संचालन रवि राज राम ने किया. […]
आरा : शोषित समाज एकता मंच के बैनर तले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा समाज के लोगों ने डॉ भीमराव आंबेडकर का 126वां जयंती समारोह संदेश बाजार स्थित निषाद कला मंच पर धूमधाम से मनाया. अध्यक्षता केशचंद्र चौधरी एवं संचालन रवि राज राम ने किया. जयंती समारोह का उद्घाटन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तान आवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने किया.
पूर्व मुख्यमंत्री ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के विचारों को बताते हुए कहा कि बाबा साहब नहीं होते,
तो आज हमारे संविधान में आरक्षण नहीं मिलता. आरक्षण की बदौलत कमजोर, पिछड़ा, दलित ,महादलित वर्गों के लोगों की सामाजिक- शैक्षणिक स्थिति में सुधार आया है. उन्होंने समाज से अपील की कि जाति बंधन तोड़ कर दलित- महादलित उपजातियों में अंतरजातीय विवाह करें ताकि हम संगठित रहें, जिससे बाबा साहब का सपना साकार होगा.
बाबा साहब ने कहा था कि राजनीति की खेती करो, तब तुम्हारा विकास होगा. हम दलित महादलित के युवाओं से अपील करना चाहते हैं कि राजनीति में आइए और अपनी हिस्सेदारी लीजिए, तभी आप का विकास होगा. उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आये दिन सरकार में शिक्षा घोटाला, मिट्टी घोटाला हो रहा है लेकिन सरकार शराबबंदी में मस्त है.
जगह-जगह शराब बिक रही है और शराब के नाम पर कमजोर दलित महादलित को परेशान किया जा रहा है. वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ भोजपुर इकाई के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने एक मांग पत्र सौंपा. इस मौके पर अरुण रजक, कामख्या नारायण शर्मा, ललन पासवान, अजय रजक, वीरेंद्र पासवान के अलावे कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement