तरारी प्रखंड मुख्यालय में हंगामा होने पर भागे कर्मी
Advertisement
सहायक की मनमानी पर हंगामा
तरारी प्रखंड मुख्यालय में हंगामा होने पर भागे कर्मी घंटों मची रही अफरा-तफरी, बीडीओ ने दिया जांच का आदेश तरारी : डारीडीह और बड़कागांव के लाभुकों ने प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को जम कर हंगामा मचाया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए प्रखंड मुख्यालय में अफसर और कर्मी भाग खड़े हुए. हंगामे को लेकर काफी […]
घंटों मची रही अफरा-तफरी, बीडीओ ने दिया जांच का आदेश
तरारी : डारीडीह और बड़कागांव के लाभुकों ने प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को जम कर हंगामा मचाया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए प्रखंड मुख्यालय में अफसर और कर्मी भाग खड़े हुए. हंगामे को लेकर काफी देर तक प्रखंड परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. हंगामा कर रहे लाभुक प्रखंड कार्यालय के कर्मियों से भी उलझ गये थे. काफी देर बाद बीडीओ के द्वारा जांच का आश्वासन देने के बाद हंगामा शांत हुआ.
लाभुकों ने बताया कि डारीडीह गांव के आवास सहायक ने लाभ देने के लिए महीनों पहले आधा दर्जन लोगों से तीन – तीन हजार रुपये लिये थे लेकिन अब तक इंदिरा आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया.
लाभ नहीं मिलने से नाराज लाभुक प्रखंड मुख्यालय आ गये. बड़कागांव के लाभुकों का कहना है कि रुपये नहीं देने पर आवास सहायक ने प्रतीक्षा सूची में गड़बड़ी कर दी. प्रतीक्षा सूची में गड़बड़ी के कारण उनलोगों का नाम बाहर आ गया. हंगामे का नेतृत्व कौशल्या देवी, सवारो देवी, मनमानो देवी और उर्मिला देवी ने किया.
लाभुकों ने कहा कि इंदिरा आवास योजना का लाभ नहीं मिला और रुपये नहीं लौटाये गये, तो प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी कर दी जायेगी. बीडीओ शशिभूषण कुमार और आवास पर्यवेक्षक राजेश कुमार ने कहा कि लाभुकों की शिकायत की जांच की जा रही है. जांच के दौरान शिकायत सही पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement