29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवविवाहिता को जला कर मार डाला

वारदात . शव ठिकाने लगाने के प्रयास में जुटे थे ससुरालवाले गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में आरा/सहार : दहेज के लिए ससुरालवालों ने एक नवविवाहिता को जला कर मार डाला. सहार थाना क्षेत्र के पेरहाप गांव में दहेजलोभियों ने शुक्रवार को इस वारदात को अंजाम दिया. मृतका पेरहाप गांव […]

वारदात . शव ठिकाने लगाने के प्रयास में जुटे थे ससुरालवाले
गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में
आरा/सहार : दहेज के लिए ससुरालवालों ने एक नवविवाहिता को जला कर मार डाला. सहार थाना क्षेत्र के पेरहाप गांव में दहेजलोभियों ने शुक्रवार को इस वारदात को अंजाम दिया. मृतका पेरहाप गांव निवासी अर्जुन सिंह की पत्नी सोनम बतायी जा रही है, जिसको एक आठ माह की बच्ची भी है.
विवाहिता की हत्या करने के बाद ससुराल वाले शव को ठिकाने लगाने में जुटे हुए थे. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिल गयी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी और शव को अपने कब्जे में ले लिया
.
पुलिस के पहुंचने के बाद ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गया. शव का पोस्टमार्टम पुलिस की देखरेख में सदर अस्पताल में कराया गया. इस मामले में मृतका के पिता के बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार पेरहाप निवासी जयलाल सिंह के पुत्र अर्जुन सिंह की शादी दो वर्ष पूर्व बंभई गांव निवासी जुदागीर सिंह की पुत्री सोनम के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद तक सबकुछ ठीक ठाक रहा लेकिन इसके बाद ससुरालवालों ने सोनम को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इस बीच सोनम को एक बच्ची भी हुई जो फिलहाल आठ माह की है.दहेज की लालच में ससुराल वालों के द्वारा बराबर सोनम को प्रताड़ित किया जाता था, लेकिन मांग पूरी न होते देख शुक्रवार की अहले सुबह सोनम को आग के हवाले कर उसकी इहलीला समाप्त कर दी गयी.
पति, ससुर व सास के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश ने बताया कि पीड़िता की हत्या कर शव को छिपाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन सूचना के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता जुदागीर सिंह के द्वारा पति, सास व ससुर पर दहेज के लिए हत्या करने के आरोप लगाया गया है, जिस पर मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें