झड़प . बाइक नहीं मिलने पर दूल्हे ने तिलक चढ़ाने से किया इनकार, बढ़ा विवाद
Advertisement
दोनों पक्षाें में मारपीट, दर्जनों घायल
झड़प . बाइक नहीं मिलने पर दूल्हे ने तिलक चढ़ाने से किया इनकार, बढ़ा विवाद लड़की और लड़के पक्ष के बीच जम कर हुई मारपीट, चले लाठी- डंडे, दर्जन भर जख्मी लड़की वालों के बयान पर नगर थाने में सात नामजद 10 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज आरा : शादी में अपाची बाइक नहीं मिली, […]
लड़की और लड़के पक्ष के बीच जम कर हुई मारपीट, चले लाठी- डंडे, दर्जन भर जख्मी
लड़की वालों के बयान पर नगर थाने में सात नामजद
10 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज
आरा : शादी में अपाची बाइक नहीं मिली, तो दूल्हे ने तिलक चढ़ाने से इनकार कर दिया. काफी मान- मनौअल के बाद मामला शांत हुआ. तब तक दोनों पक्षों के बीच तू- तू- मैं- मैं होने लगी. देखते- ही- देखते बात इतनी बिगड़ गयी कि दोनों पक्षों के बीच जम कर लाठी- डंडे चलने लगी, जिसमें दर्जनों लोग जख्मी हो गये. तिलक समारोह का माहौल अफरा-तफरी कायम हो गया. लोग जान बचाने के लिए लोग इधर- उधर भागने लगे.
बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त हुई जब उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी रामेश्वर सिंह की पुत्री का तिलक नगर थाना क्षेत्र के बड़की सिंगही गांव में रंजीत यादव के यहां आया हुआ था.
लड़कीवालों के पहुंचते ही बाकी पैसे का डिमांड किया गया. काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होती रही. तिलक में लड़की पक्षवालों को अपाची बाइक देनी थी. तिलक के दिन अपाची बाइक का पैसा लड़केवाले को दिया गया. लड़केवाले का कहना था कि बाइक खरीद कर लाइये तब तिलक चढ़ेगा. इसी को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होते- होते मारपीट शुरू हो गयी. इस घटना में लड़की के भाई सोनू कुमार सिंह, लड़की के चाचा संतोष
कुमार सिंह, श्रीभगवान सिंह, मुकेश कुमार सिंह, लड़की के चचेरा भाई फौजी मनीष कुमार सिंह, राकेश
कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह अधिवक्ता सहित दर्जन भर लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी, तब जाकर मामला शांत हुआ. इस संबंध में लड़की पक्षवालों की तरफ से लड़केवाले पर सात नामजद तथा 10 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement