आरा : बड़हरा थाना क्षेत्र के केशोपुर विंदटोली घाट पर नहाने के लिए गया युवक गंगा नदी में डूब गया. गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से युवक को गंगा नदी से निकाला गया. जानकारी के अनुसार मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के गुलाब छपरा गांव निवासी स्व गोरख लाल का पुत्र संजय लाल बताया जाता है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि उक्त युवक सुबह में नहाने के लिए गंगा के किनारे अपने दोस्तों के साथ गया हुआ था. इसी क्रम में दो दोस्त शौच करने लगे और वह नहाने गंगा नदी में चला गया.
नहाने के क्रम में ही उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. जब तक उसके दोस्त बताने आते तब तक वह पानी में डूब चुका था. दोस्तों ने किसी तरीके से स्थानीय लोगों की सहायता से नदी से शव को निकाला. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दी. मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. मृतक की बूढ़ी मां दहाड़ मार कर रोने लगी.