13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा दर्जन अगलगी की घटनाओं में हजारों का नुकसान

आरा : भोजपुर जिले में गरमी के साथ अगलगी की घटनाओं में भी वृद्धि हो गयी है. आये दिन अगलगी की घटनाएं हो रही हैं. रविवार को जिले भर में आधा दर्जन अगलगी की घटनाएं हुईं, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ. शहर में नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत ओवरब्रिज के नीचे एक खटाल में आग लग […]

आरा : भोजपुर जिले में गरमी के साथ अगलगी की घटनाओं में भी वृद्धि हो गयी है. आये दिन अगलगी की घटनाएं हो रही हैं. रविवार को जिले भर में आधा दर्जन अगलगी की घटनाएं हुईं, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ. शहर में नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत ओवरब्रिज के नीचे एक खटाल में आग लग गयी. आग लगने की घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंच कर आग पर काबू पाया, तब तक खटाल जल चुका था. हालांकि मवेशियों को सुरक्षित निकाल लिया गया.

वहीं जगदीशपुर के कुसुम्हा गांव में खेत में आग लगने से एक बीघा गेहूं के बोझे जल कर राख हो गये. संदेश थाना क्षेत्र के जनेसरा और पवना थाना क्षेत्र के खोपिरा गांव में खलिहान में आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में आठ किसानों के पुआल जल कर राख हो गये. वहीं उदवंतनगर थाना क्षेत्र के नवादा बेन गांव में खलिहान में आग लग गयी थी, जिसके कारण काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. दो किसानों का गेहूं का बोझा जल कर राख हो गया. फायर ब्रिगेड की टीम सभी जगहों पर पहुंची हुई थी और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. समय पर फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंचती तो नुकसान अधिक हो जाता. वैसे गांव के लोग भी अपने स्तर से आग पर काबू पाने में जुटे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें