शोभायात्रा के दौरान मिल्की मुहल्ले में विवाद, अफरा-तफरी
Advertisement
ग्रामीणों ने आरा- सहार मुख्य मार्ग को कर दिया है जाम
शोभायात्रा के दौरान मिल्की मुहल्ले में विवाद, अफरा-तफरी आरा : शोभायात्रा के दौरान मिल्की मुहल्ला में मामूली विवाद भी हो गया था, जिसके कारण काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गये थे. हालांकि तुरंत स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. […]
आरा : शोभायात्रा के दौरान मिल्की मुहल्ला में मामूली विवाद भी हो गया था, जिसके कारण काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गये थे. हालांकि तुरंत स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. जानकारी के अनुसार शोभायात्रा में शामिल कुछ बाइकर्स मिल्की मुहल्ले में घुस गये थे. इसी क्रम में मुहल्ले के लोगों से कुछ कहासुनी हो गयी थी.
53 जगहों पर शहर में तैनात किये गये थे मजिस्ट्रेट : रामनवमी शोभायात्रा के दौरान 53 जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ जवानों की तैनाती की गयी थी. शहर में सात गश्ती दल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी थी, जो लगातार शोभायात्रा के दौरान शहर में भ्रमण करते रहे.
डीएम व एसपी पूरी टीम के साथ रहे मुश्तैद : शोभायात्रा के दौरान जिलाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद यादव व पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह पूरी टीम के साथ मुस्तैद रहे. दोनों अधिकारी गोपाली चौक पर शोभायात्रा के दौरान काफी देर तक जमे रहे इसके बाद जुलूस का पूरा ब्योरा लेते रहे. साथ ही कंट्रोल रूम में भी पूरी सतर्कता बरती जा रही थी. जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान के अनुसार जिले भर में शोभायात्रा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement