10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

108 बोतल शराब बरामद

सफलता . ब्रह्मपुत्र मेल से हो रही थी शराब की तस्करी गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी पुलिस को देखते ही तस्कर भागा आरा : दानापुर रेलखंड के आरा रेलवे स्टेशन पर डाउन ब्रह्मपुत्रा मेल से जीआरपी पुलिस ने 108 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की. पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ब्रह्मपुत्रा मेल […]

सफलता . ब्रह्मपुत्र मेल से हो रही थी शराब की तस्करी

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी
पुलिस को देखते ही तस्कर भागा
आरा : दानापुर रेलखंड के आरा रेलवे स्टेशन पर डाउन ब्रह्मपुत्रा मेल से जीआरपी पुलिस ने 108 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की. पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ब्रह्मपुत्रा मेल से शराब की खेप लायी जा रही है.
जीआरपी पुलिस ने सूचना के आधार पर ट्रेन की बोगी में छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी के दौरान एक बैग में रखे 108 फ्रूटीनुमा पैक शराब बरामद हुई. बरामद शराब उत्तर प्रदेश निर्मित बतायी जा रही है. हालांकि पुलिस को देखते ही तस्कर भागने में सफल रहा. इस संबंध में पुलिस के बयान पर मामला दर्ज किया गया है
.
थानाध्यक्ष सूर्यदयाल सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि ब्रह्मपुत्रा मेल से शराब की खेप लायी जा रही है. जानकारी के बाद ब्रह्मपुत्र मेल के एक बोगी से सीट के नीचे रखे बैग से शराब बरामद की गयी. बैग में छुपा कर शराब रखी गयी थी.
नहीं रुक रही है ट्रेन में शराब की तस्करी
शराब के तस्करों द्वारा ट्रेनों के माध्यम से शराब की तस्करी करना कोई नयी बात नहीं है. सूबे में 1 अप्रैल से शराबबंदी लागू हुई थी. शराबबंदी के बाद भी शराब तस्करों द्वारा विभिन्न मार्गों द्वारा शराब की तस्करी की जा रही है, परंतु सबसे ज्यादा शराब की तस्करी ट्रेन के माध्यम से की जा रही है. इसका उदाहरण यह है कि अब तक जीआरपी में पकड़े गये लावारिस स्थिति में शराब की बरामदगी हुई है.
शराब के तस्कर आज भी ट्रेन के माध्यम से शराब की तस्करी कर रहे हैं. हालांकि समय- समय पर पुलिस को जानकारी मिली है और शराब की बरामदगी भी की गयी है. तू- डाल- डाल मैं- पात-पात पुलिस और प्रशासन लाख दावा करे, परंतु शराब तस्कर आज भी पुलिस के साथ आंखमिचौनी का खेल खेल रहे हैं. कारण यह है कि पुलिस स्टेशन परिसर में आनेवाले हर किसी व्यक्ति पर नजर नहीं रख पा रही है, जिसका कारण यह है कि शराब तस्कर अपने मनसूबे में कामयाब होने में सफल हो जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें