पहल. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों की पहली सूची जारी
Advertisement
93 गरीबों को मिलेगा मकान
पहल. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों की पहली सूची जारी कोइलवर : नगर विकास एवं आवास विभाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी के लिए आवास के अंतर्गत नगर पंचायत कोइलवर के लाभुकों की सूची जारी कर दी है. प्रथम चरण में नगर के 93 लाभुकों को नये मकान के निर्माण के लिए […]
कोइलवर : नगर विकास एवं आवास विभाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी के लिए आवास के अंतर्गत नगर पंचायत कोइलवर के लाभुकों की सूची जारी कर दी है. प्रथम चरण में नगर के 93 लाभुकों को नये मकान के निर्माण के लिए पहली किस्त जल्द ही जारी की जायेगी. नगर कार्यालय में चयनित सभी लाभुकों के खाते में पहली किस्त की राशि भेजने की अंतिम तैयारी चल रही है. हालांकि कई ऐसे वार्ड भी हैं, जहां एक भी लाभुकों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.
नगर पंचायत द्वारा चयनित लाभुकों को राशि उपलब्ध कराने के लिए कागजी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. योजना के लिए चयनित गरीब परिवारों में इससे काफी खुशी है. चयनित परिवार के सदस्य अपना नया आशियाना बनाने के लिए नगर पंचायत के दफ्तर में पैसे के लिए पहुंचने भी लगे हैं. इधर, नगर पंचायत द्वारा लाभुकों की सूची जारी होने के बाद जिन परिवारों के नाम अंकित हैं, उनके यहां खुशी का माहौल कायम है. बताया जाता है कि लाभुक परिवार के लोग पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क कर कब तक राशि खाते में आ जायेगी, इसकी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. वहीं, जिनके आवेदन स्वीकृत नहीं हो पाये हैं, वैसे परिवारों में मायूसी देखी जा रही है.
राशि विमुक्त करने के लिए नगर पंचायत ने शुरू की प्रक्रिया
तीन किस्तों में मिलेगी लाभ की राशि
नगर पंचायत के चयनित सभी 93 लाभुकों को तीन किस्तों में राशि उपलब्ध करायी जायेगी. पहली किस्त 50 हजार रुपये प्लिंथ लेबल तक के लिए, दूसरी किस्त में छत ढलाई के लिए एक लाख रुपये व अंतिम किस्त में 50 हजार रुपये के साथ कुल दो लाख रुपये भुगतान किये जायेंगे. इसके लिए लाभुकों को किसी भी तरह के शुल्क का वहन नहीं करना होगा. नगर अध्यक्ष सुंदरी देवी ने बताया कि दो लाख रुपये की राशि से दो कमरे, स्नानघर, रसोईघर बनाना होगा. साथ ही वैसे लाभुक पात्र जिन्हें गृह निर्माण की राशि भुगतान की जानी है और उन्होंने शौचालय का निर्माण नहीं कराया है, तो उन्हें स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बारह हजार रुपये की अतिरिक्त राशि मुहैया करायी जायेगी.
वार्डवार लाभुकों
की संख्या
वार्ड संख्या दो : 22
वार्ड संख्या पांच : 17
वार्ड संख्या छह : 11
वार्ड संख्या आठ : 19
वार्ड संख्या 10 : 17
वार्ड संख्या 11 : 07
335 आवेदनों में 93 को मिली स्वीकृति
नगर पंचायत कार्यालय द्वारा प्राप्त 335 आवेदनों के विरुद्ध प्रथम चरण में 93 आवेदकों को लाभ देने के लिए नगर विकास व आवास विभाग द्वारा चयनित किया गया. हालांकि विभाग ने 103 आवेदनों पर अपनी स्वीकृति की मुहर लगायी थी, परंतु वार्ड पांच के दस लाभुकों के नामों के दोहरीकरण के कारण यह संख्या घटकर 93 रह गयी.
इन वार्डों से नहीं हैं एक भी लाभुक : वार्ड 1, 3, 4, 7, 9, 12, 13 व 14 के किसी भी लाभुकों को नहीं मिलेगा लाभ. इससे इन वार्डों के लोगों में निराशा का माहौल कायम हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement