17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उबड़-खाबड़ सड़क व कचरे से परेशान रहते हैं लोग

आरा : निगम चुनाव की तारीखों का आगाज काफी नजदीक है. चुनावी दंगल में जोर आजमाइश करने वाले लोगों का उत्साह उफान पर है. संभावित प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने का प्रयास शुरू है. वर्तमान पार्षदों द्वारा समस्याओं का समाधान नहीं किये जाने की बात लोगों को बतायी जा रही है. लिट्टी पार्टी व चाय […]

आरा : निगम चुनाव की तारीखों का आगाज काफी नजदीक है. चुनावी दंगल में जोर आजमाइश करने वाले लोगों का उत्साह उफान पर है. संभावित प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने का प्रयास शुरू है. वर्तमान पार्षदों द्वारा समस्याओं का समाधान नहीं किये जाने की बात लोगों को बतायी जा रही है.

लिट्टी पार्टी व चाय पार्टी कर मतदाताओं को रिझाया जा रहा है. वार्ड की कुछ समस्याएं ऐसी हैं, जो वार्ड वासियों के लिए हमेशा परेशानी का सबब रहा है. इन समस्याओं का निराकरण नगर निगम द्वारा होना था, पर अब तक ऐसा नहीं हो सका.

नाली जाम, जलनिकासी बनी गंभीर समस्या
वार्ड की कई सड़कें टूटी-फूटी व उबड़-खाबड़ स्थिति में हैं. वार्डवासियों को इस पर चलने में काफी कठिनाई होती है. विकास के नारे का भी वार्डवासियों को कोई सहारा नहीं मिला. वहीं, नाली जाम रहने व उसके आसपास कीचड़ फैले रहने से लोगों को घरों का पानी निकालने में भी परेशानी होती है, जबकि 10 वर्ष पहले नगर निगम का दर्जा पा चुके आरा को गत वर्ष केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना में भी शामिल कर लिया गया है, पर विकास की स्थिति को देखते हुए लगता नहीं है कि स्मार्ट सिटी का सपना पूरा हो पायेगा.
क्या कहते हैं वार्डवासी
वार्ड में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं रहने से हालात गंभीर हैं. वहीं, सफाई के अभाव में नालियों में कचरे जमा हो गये हैं और पानी ओवर फ्लो हो जब तब सड़क पर बहने लगता है.
मणि पांडेय, वार्डवासी
कई जगह सड़क खराब हो चुकी है. उबड़-खाबड़ सड़क पर वाहनचालकों को तो कठिनाई होती ही है. पैदल यात्रियों को भी कठिनाई होती है. शिकायतों के बाद भी निगम गंभीर नहीं है.
राजू चंद्रवंशी, वार्डवासी
क्या कहते हैं िजम्मेवार
कई विकास कार्य कराये गये हैं. कई सड़कों व नालियों का पक्कीकरण कराया है. वार्ड में नियमित सफाई करायी जाती है. वार्डवासियों की समस्याओं को लेकर हमेशा तत्पर रहती हूं.
सीमा देवी, वार्ड पार्षद
निगम द्वारा सर्वे करा कर लगातार वार्ड की समस्याओं का समाधान कराया जाता है. शिकायत मिलने पर तुरंत उस पर कार्रवाई की जाती है. वार्ड में विकास के काफी काम कराये गये हैं.
प्रमोद कुमार, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें