Advertisement
आठ घंटे रहा जाम
हादसा. आरा-बक्सर हाइवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत कई किलोमीटर में लगी रही वाहनों की लंबी कतार बिहिया : आरा-बक्सर एनएच 84 पर बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा स्थित बुनियादी विद्यालय के समीप शुक्रवार की अहले सुबह दो लोडेड ट्रकों के आमने-सामने की टक्कर होने से दोपहर तक आवागमन पूरी तरह से ठप हो […]
हादसा. आरा-बक्सर हाइवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत
कई किलोमीटर में लगी रही वाहनों की लंबी कतार
बिहिया : आरा-बक्सर एनएच 84 पर बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा स्थित बुनियादी विद्यालय के समीप शुक्रवार की अहले सुबह दो लोडेड ट्रकों के आमने-सामने की टक्कर होने से दोपहर तक आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. ट्रकों के इस टक्कर की घटना में दोनों ही चालकों के घायल होने की बात बतायी जा रही है, हालांकि टक्कर के बाद दोनों ही ट्रकों के चालक वहां से फरार हो गये. इस दौरान सड़क के दोनों ही तरफ लगभग छह किलोमीटर में वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे वाहनचालकों में अफरा-तफरी मची रही.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग चार बजे बक्सर की ओर से आरा जा रहा ट्रांसपोर्ट का एक लोडेड ट्रक आरा की ओर से बक्सर की ओर जा रहे बालू लदे ट्रक से आमने-सामने टकरा गया.
उक्त घटना के दौरान एक अन्य बालू लदा ट्रक भी पीछे साइड से ट्रक से टकरा गया. उक्त तीनों ट्रकों के आपस में टकराने की स्थिति में आरा-बक्सर हाइवे पर यातायात परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया. बाद में छोटे वाहन सड़क किनारे चाट में उतर कर किसी तरह आने- जाने लगे परंतु बड़े वाहनों का आवागमन ठप रहा. घटना को लेकर थानाध्यक्ष विमलेश कुमार के नेतृत्व में बिहिया पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से तीनों ट्रकों को सड़क से हटवाया तब जाकर दोपहर 12 बजे से यातायात सुचारु रूप से शुरू हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement