27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चढ़ने लगा होली का रंग

उत्साह. अबीर-गुलाल की सज गयी हैं दुकानें, हो रही है जम कर खरीदारी बाजारों में बढ़ी लोगों की चहल-पहल आरा : होली का रंग लोगों पर चढ़ने लगा है. शहर से लेकर गांव तक होली का जश्न मनाने की तैयारी में लोग जुट गये हैं. रंग-अबीर से लोग सराबोर हो रहे हैं, तो होली के […]

उत्साह. अबीर-गुलाल की सज गयी हैं दुकानें, हो रही है जम कर खरीदारी

बाजारों में बढ़ी लोगों की चहल-पहल
आरा : होली का रंग लोगों पर चढ़ने लगा है. शहर से लेकर गांव तक होली का जश्न मनाने की तैयारी में लोग जुट गये हैं. रंग-अबीर से लोग सराबोर हो रहे हैं, तो होली के पारंपरिक गीतों की धुन भी गूंजने लगी है. शहर में होली के सामान की दुकानें जगह-जगह सज गयी हैं और बाजारों में चहल-पहल भी बढ़ गयी है. कपड़ों की खरीदारी भी लोग जम कर कर रहे हैं. होली त्योहार के चार दिन बच गये हैं. इस बीच पूरा नगर होली के रंग में रंगने लगा है. लोगों पर होली का खुमार पूरी तरह सवार होने लगा है. दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगने लगी है. इसके साथ ही गड़ी-छुहाड़ा एवं किसमिस सहित अन्य किराना सामान की दुकानों पर भीड़ उमड़ने लगी है. वहीं नगर में होली मिलन समारोहों का आयोजन किया जाने लगा है. होली पर प्रवासी लोगों का अपने घरों को आने का सिलसिला जारी हो चुका है.
कई तरह की पिचकारी व रंग-गुलाल मिल रहे हैं बाजार में : नगर के बाजारों में रंग-गुलाल की दुकानें सजी हुई हैं. शहर के विभिन्न इलाकों में सात सौ से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें सजी हैं. फुटपाथ पर लगी दुकानें भी पिचकारी व रंग-गुलाल के कई ब्रांड बाजार में उपलब्ध हैं. वहीं दुकानों पर खरीदारों की भीड़ भी लगने लगी है. पिचकारी की दुकानों पर खासकर बच्चों की भीड़ लग रही है. नगर के मुख्य बाजार गोपाली चौक, शीशमहल चौक, धर्मन चौक, जेल रोड, बिचली रोड, महादेवा रोड, नवादा, पकड़ी चौक, बाजार समिति, गोढ़ना रोड, धोबीघटवा, कतिरा, चौधरियाना, चंदवा मोड़ सहित कई जगहों पर रंग-गुलाल एवं पिचकारी की दुकानें सज चुकी हैं.
शुरू है होली मिलन समारोहों का आयोजन : नगर में कई जगह होली मिलन समारोहों का आयोजन शुरू हो चुका है. नगर के कोचिंग संस्थानों, स्कूल, कॉलेज, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संगठन सहित राजनीतिक दलों आदि द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन कर एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला जारी हो चुका है.
प्रवासियों का आना हुआ शुरू : हिंदुओं के महत्वपूर्ण त्योहारों में शुमार होली पर प्रवासी लोगों का अपने-अपने गांव-घर में आना शुरू हो चुका है. इसे लेकर रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंडों पर काफी भीड़ देखी जा रही है. होली में सभी अपने परिवार से मिलना चाहते हैं और हर हाल में छुट्टी लेकर घर आते हैं. जिले के लोग काम के सिलसिले में देश के विभिन्न शहरों में रहते हैं, जहां से होली में उनके आने का सिलसिला जारी हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें