आरा : आरा मंडल कारा में शनिवार की देर शाम जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी की गयी, जिसमें पुलिस ने लावारिस स्थिति में दो मोबाइल तथा दो सिम बरामद किये हैं. छापेमारी का नेतृतव सदर अनुमंडल पदाधिकारी नवदीप शुक्ला व डीएसपी मुख्यालय जेपी कर्ण कर रहे हैं. इस संबंध में एसडीओ नवदीप शुक्ला ने बताया
कि जेल में छापेमारी नियमित छापेमारी है. सूचना मिली थी, जिसके आधार पर विधि- व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर छापेमारी की गयी, जिसमें दो सिम तथा दो मोबाइल बरामद किये गये. सभी वार्डों की तलाशी लेने के क्रम में लावारिस स्थिति में सिम और मोबाइल बरामद किये गये. इसमें नगर थानाध्यक्ष, नवादा थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थानाध्यक्ष के साथ-साथ काफी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे.