महोत्सव. ‘जय मां काली बखोरापुर वाली’ के लगे जयकारे
Advertisement
31 किमी तक निकाली शोभायात्रा
महोत्सव. ‘जय मां काली बखोरापुर वाली’ के लगे जयकारे आरा : मां काली मंदिर बखोरापुर में आयोजित आठ दिवसीय प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ व बखोरापुर महोत्सव के चौथे दिन शोभायात्रा सह नगर परिक्रमा यात्रा निकाली गयी. संध्या समय गाजे-बाजे के साथ 31 किलोमीटर तक निकाली गयी शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के जयकारे से पूरा इलाका गूंज उठा. […]
आरा : मां काली मंदिर बखोरापुर में आयोजित आठ दिवसीय प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ व बखोरापुर महोत्सव के चौथे दिन शोभायात्रा सह नगर परिक्रमा यात्रा निकाली गयी. संध्या समय गाजे-बाजे के साथ 31 किलोमीटर तक निकाली गयी शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के जयकारे से पूरा इलाका गूंज उठा. शोभायात्रा में 15 डीजे, 12 बैंड पार्टी व सैकड़ों गाड़ियों की लंबी कतारें देखते ही बनती थी. इसमें जिले के अलावा दूर-दूर के लोग शामिल हुए. इस यात्रा में ‘जय मां काली बखोरापुर वाली’ के नारे से क्षेत्र भक्तिमय हो गया. यात्रा में छपरा, गोपालगंज, सीवान व समस्तीपुर के भी लोग शामिल हुए.
आगे-आगे मां की प्रतिमा व पीछे हजारों भक्तों का कारवां मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक सुनील सिंह गोपाल के नेतृत्व में भक्ति धुन पर थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे. मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा, ट्रस्ट के अध्यक्ष यज्ञ नारायण तिवारी, रवि शंकर सिंह, धर्मदेव सिंह विधि व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे, ताकि यातायात में असुविधा न हो.
भक्तों के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था थी.
कृष्ण लीला के रस में डूब जाते हैं भक्त
बखोरापुर महोत्सव में हर रोज शाम होते ही कृष्ण लीला के रस में भक्त डूब जा रहे हैं. मथुरा के वृंदावन से आये 42 सदस्यीय कलाकारों की मनमोहन प्रस्तुति ने महोत्सव में चार चांद लगा दिया है. इसे देखने के लिए प्रतिदिन हजारों भक्त पहुंच रहे हैं और देर रात तक रासलीला का आनंद ले रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement