आरा : सहार थाने के एकवारी गांव में हुई प्राइवेट कंपनी के इंजीनियर प्रिंस कुमार हत्याकांड में दो आरोपितों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. सीजेएम कोर्ट में पुलिस दबिश के कारण हत्याकांड के दो आरोपितों ने सरेंडर किया है. सरेंडर करने वाले हत्या के आरोपितों में मुकेश कुमार व अनूप कुमार शामिल है. पुलिस हत्या के दोनों आरोपितों को रिमांड पर लेने के लिए अर्जी देगी. बता दें कि हत्या के आरोपितों के खिलाफ पुलिस द्वारा कुर्की-जब्ती का वारंट जारी किया गया था.
पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. गौरतलब हो कि 29 जनवरी को सहार थाने के एकवारी गांव में एक युवक का शव कुएं से बरामद होने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये थे तथा मौके पर पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया था. ग्रामीणों ने पुलिस जीप को भी फूंक दिया था और एक कारबाइन व एक राइफल लूट ली थी.
हमले में एक जमादार समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गये थे. मृतक की पहचान स्व बबन राय के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गयी थी, जो अपने ससुराल एकवारी में ही रहता था और प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर था. मूल रूप से वह बक्सर जिले के बलिरामपुर का रहनेवाला था. घर से बुलाकर साथियों ने ही इंजीनियर की हत्या कर दी थी.