चौकसी . सख्ती के बीच ली गयी बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा
Advertisement
3671 परीक्षार्थी अनुपस्थित
चौकसी . सख्ती के बीच ली गयी बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा जिलाधिकारी ने कई परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा आरा : भोजपुर जिले में बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 60वीं से 62वीं सम्मिलित संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयेाजन शहर में रविवार को किया गया.17 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था. […]
जिलाधिकारी ने कई परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा
आरा : भोजपुर जिले में बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 60वीं से 62वीं सम्मिलित संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयेाजन शहर में रविवार को किया गया.17 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसमें परीक्षार्थियों की कुल संख्या 13 हजार थी, जिसमें से 3671 परीक्षार्थी विभिन्न केंद्रों पर अनुपस्थित रहे. हर केंद्र पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गयी. प्रशासनिक चौकसी से परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचाररहित वातावरण में संपन्न हुआ. जिला प्रशासन द्वारा कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन के लिए सख्त व्यवस्था की गयी थी, जिससे परीक्षा स्वच्छ एवं निष्पक्ष रूप से संचालित किया गया.
जिलाधिकारी सह परीक्षा संयोजक डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया गया. महाराजा कॉलेज, बीएस डीएवी पब्लिक स्कूल, नवादा, एचडी जैन कॉलेज सहित कई केंद्रों पर डीएम ने औचक निरीक्षण किया. इसके अतिरिक्त अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर नवदीप शुक्ला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, आरा सदर संजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों के द्वारा परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसके कारण परीक्षा का वातावरण सख्त बना रहा.
छह जोनल दंडाधिकारी सह गश्तीदल दंडाधिकारी किये गये थे प्रतिनियुक्त : जिला प्रशासन द्वारा इस परीक्षा में छह जोनल दंडाधिकारी सह गश्तीदल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी, जिनके द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का सघन रूप से भ्रमण किया गया. साथ ही परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश से भली-भांति अवगत कराया गया. इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों पर एक-एक स्टैटिक दंडाधिकारी एवं केंद्र प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी थी
ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचाररहित संचालित करायी जा सके.
सभी परीक्षा केंद्रों की करायी गयी वीडियोग्राफी : सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी थी ताकि कदाचार की कोशिश करनेवालों पर नकेल लगायी जा सके. इस परीक्षा में प्रति 25 या उससे कम परीक्षार्थियों पर दो वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी जिसमें वरीयतम वीक्षक को मुख्य वीक्षक तथा शेष को सह वीक्षक बनाया गया था.
परीक्षा समाप्त होते ही स्टेशन पर उमड़ा हुजूम : बीपीएससी पीटी परीक्षा संपन्न होने के बाद स्टेशन पर परीक्षार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा. पूरा स्टेशन परिसर छात्रों से पट गया था. स्टेशन परिसर में उमड़ी भीड़ के कारण आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं, कई लोगों की तो ट्रेनें भी छूट गयीं. अधिकतर परीक्षार्थी पटना की ओर जानेवाले थे. स्टेशन परिसर में परीक्षा समाप्त होने के बाद एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी.
जो भी ट्रेन आ रही थी, उस पर छात्रों का कब्जा हो जा रहा था. परीक्षा समाप्त होने के बाद एक तरफ जहां स्टेशन परिसर छात्रों से पटा हुआ था. वहीं दूसरी तरफ होटलों में भी परीक्षार्थियों की लाइन लगी रही. खाना खाने के लिए परीक्षार्थी टूट पर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement