आरा : सिविल कोर्ट बम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड कुख्यात लंबू शर्मा को पटना के बेऊर जेल से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पेशी के लिये लाया गया. पटना पुलिस काफी गोपनीय ढ़ंग से लंबू को लेकर आरा सिविल कोर्ट पहुंची और कोर्ट कार्य का निष्पादन करने के बाद कुछ देर में ही उसको लेकर निकल गयी. पटना पुलिस की टीम लंबू को विशेष कैदी वाहन से लेकर पहुंची हुई थी. कोर्ट संबंधी कार्य के दौरान पूरी सर्तकर्ता बरती जा रही थी. बता दें कि कोर्ट बम ब्लास्ट का मास्टर माइंड लंबू शर्मा के खिलाफ आरा कोर्ट में कई मामले चल रहे है. कुछ दिन पूर्व लंबू शर्मा को जेल की सुरक्षा के लिहाज से पटना बेउर जेल भेज दिया गया था.
आरा सिविल कोर्ट में 23 जनवरी 2015 में बम ब्लास्ट की वारदात को अंजाम दिया गया था जिसमें बम लेकर आयी महिला समेत एक जवान की मौत हो गयी थी और दर्जनभर से अधिक लोग जख्मी हो गये थे. कोर्ट बम ब्लास्ट के बाद लंबू शर्मा फरार हो गया था. काफी मशक्कत के बाद लंबू शर्मा पुलिस के हत्थे चढ़ा. इसके बाद से कुख्यात लंबू शर्मा को पेशी के लिए लाने के दौरान पुलिस पूरी तैयारी के साथ उसे लेकर कोर्ट में पहुंचती है.