आरा : अवैध गिट्टी से लदे ट्रकों के परिचालन पर जिले में रोक लगा दी गयी है. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ सभी एसडीओ व एसडीपीओ को निर्देश जारी किया गया है. जारी किये गये पत्र में कहा गया है कि भोजपुर जिले में बिना माइनिंग चलान के अवैध गिट्टी से लदे हुए ट्रकों का परिचान हो रहा है. यह एक बहुत ही गंभीर मामला है. जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है.
जिलाधिकारी द्वारा जारी किये गये निर्देश में यह भी कहा गया है कि इस तरह का कार्य बगैर सरकारी पदाधिकारी और कर्मचारी के संलिप्तता के नहीं किया जा सकता है. इससे स्पष्ट होता है कि नियमित रूप से वाहनों की चेकिंग भी नहीं की जा रही है. ऐसे में जिलाधिकारी ने जिले भर में अवैध गिट्टी लदे ट्रकों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया है. साथ भी यह भी कहा गया है कि इस तरह के मामलों में दोषी अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाये.