आरा : पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह के निर्देश पर जिले भर की पुलिस अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पुलिस ने जहां पांच बोतल अंगरेजी शराब के साथ उजियार टोला में गुप्त सूचना के अधार पर एक विक्रेता को धर दबोचा, वहीं छापेमारी के क्रम में नगर थाना पुलिस को मझौंवा बांध पर से 200 गोवा प्रीमियम का 180 एमएल बोतल की शराब लावारिस हालत में मिला. सूत्रों का कहना है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही अवैध शराब कारोबारी शराब छोड़ कर भाग निकले.
सूत्रों से मिली जानकारी के अुनसार गुप्त सूचना मिली कि अवैध शराब के कारोबारी उजियार टोला में शराब बेचने के फिराक में हैं. उन्होंने तत्काल नगर कोतवाल सत्येंद्र शाही को छापेमारी करने का निर्देश दिया. नगर कोतवाल ने तत्काल छापेमारी उजियार टोला में की, तो गोवर्धन बिंद भागने लगा. गोवर्धन बिंद के पास से पांच बोतल अंगरेजी शराब पुलिस ने बरामद की, वहीं छापेमारी के क्रम में पुलिस ने बांध पर खोजबीन शुरू की, तो गोवा प्रीमियम का 200 बोतल 180 एमएल की शराब मिली. लावारिस अवस्था में पुलिस ने बरामद की. छापेमारी टीम में दारोगा रवींद्र कुमार भी थे.