27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 सौ बोतल शराब, एक देसी कट्टा व तीन गोलियां बरामद

ट्रक के साथ पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा कोइलवर पुल के पास पुलिस ने दबोचा आरा/कोइलवर : भोजपुर जिले में शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी है. इतना ही नहीं, शराब लेकर आ रहे लोगों के पास से हथियार व गोलियां भी बरामद की गयी हैं. झारखंड से एक ट्रक शराब भोजपुर में लाया […]

ट्रक के साथ पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा

कोइलवर पुल के पास पुलिस ने दबोचा
आरा/कोइलवर : भोजपुर जिले में शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी है. इतना ही नहीं, शराब लेकर आ रहे लोगों के पास से हथियार व गोलियां भी बरामद की गयी हैं. झारखंड से एक ट्रक शराब भोजपुर में लाया जा रहा था, जिसे कोइलवर पुल के समीप पकड़ लिया गया. भारी मात्रा में शराब मिलने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. ट्रक पर विभिन्न कंपनियों के लगभग 16 सौ बोतल शराब लदे थे. शराब पकड़े जाने के बाद पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह भी कोइलवर पहुंच गये थे. जानकारी के अनुसार, झारखंड से ट्रक द्वारा तस्कर बड़ी मात्रा में शराब ला रहे थे. इसकी सूचना पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह को लग गयी.
पुलिस कप्तान ने तत्काल इसकी सूचना कोइलवर थानाध्यक्ष संजय कुमार को दी और कप्तान के निर्देश के बाद पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान कोइलवर पुल के समीप लगा दिया. पुल से जिले में प्रवेश करने वाले हर वाहन की सघन तलाशी ली जाने लगी. इसी बीच झारखंड नंबर के एक ट्रक की जब जांच की गयी, तो उस पर शराब की पेटियां बरामद की गयीं. इसके बाद पुलिस ने ट्रक पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों के पास से एक देशी कट्टा व तीन गोलियां बरामद की गयीं. शराब के साथ गिरफ्तार सोनबरसा के राजू यादव तथा बरीसवन के पिंटू कुमार बताये जा रहे हैं. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष संजय कुमार के अलावा दारोगा अवधेश कुमार, जवान राजू कुमार सहित सैप के जवान शामिल थे. शराब बरामद होने के बाद एसपी क्षत्रनील सिंह कोइलवर थाना पहुंचे और पकड़े गये लोगों से सख्ती से पूछताछ की. एसपी के पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि शराब बड़हरा इलाके में जा रहा था.
बड़हरा के बबुरा में ले जाने की थी तैयारी : कोइलवर में पकड़ी गयी शराब बड़हरा थाने के बबुरा गांव में ले जाने की तैयारी थी. झारखंड से शराब की बड़ी खेप की डील के बाद ट्रक से शराब को बबूरा गांव में लेकर लेकर जा रहे थे पकड़े गये लोग. इसका खुलासा ट्रक के साथ पकड़े गये लोगों ने पुलिस के समक्ष किया है.
चुन्नू सिंह के घर करनी थी सप्लाइ : कोइलवर थाने की पुलिस के सामने पकड़े गये सोनबरसा के राजू यादव तथा बरीसवन के पिंटू कुमार ने बताया कि बबुरा में चुन्नू सिंह के घर सप्लाइ देनी थी. चुन्नू सिंह पहले भी माल मंगवा चुके हैं.
अलग-अलग ब्रांड की हैं बरामद शराब की बोतलें
पुलिस ने दोनों तस्करों के पास से ट्रक पर लदी हुई ट्रीपल एक्स रम की 80 पेटी में रखी 960 बोतलें, उजले रम पोलो की 27 पेटी में रखी 324 बोतलें, आरएस की पांच पेटी में रखी 60 बोतलें तथा 10 पेटी में रखी आठ पीएम की शराब की 240 बोतलें पुलिस ने बरामद की हैं. बड़ी मात्रा में शराब बरामद होने के बाद पुलिस के भी होश उड़े हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें