राजपुर : प्रखंड की खीरी पंचायत के मुखिया रमेश ठाकुर ने विनोद कुमार विद्यार्थी, संजीव सौरभ, मंटू कुमार उर्फ मुकेश के खिलाफ रंगदारी नहीं देने पर मारपीट करने व दरवाजे आकर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है़ मुखिया ने बताया कि 15 दिन पहले इन लोगों द्वारा पांच लाख रुपये की मांग की गयी थी, जिसका विरोध करने पर रविवार की शाम आधा दर्जन लोग गाड़ी पर सवार होकर मेरे दरवाजे पर पहुंचे और मेरे भाई पिंटू ठाकुर को पिस्टल के
बट से मारकर घायल कर दिये. इसके बाद जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कई राउंड हवा में फायरिंग कर दहशत पैदा कर दिये. इसके बाद हो हल्ला सुन कर जुटे ग्रामीणों को देख कर भाग ये लोग गये़ मैं इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने में आवेदन दिया हूं, लेकिन पुलिस द्वारा कुछ नहीं कहा गया, जिससे मैं आहत होकर एसपी के पास भी आवेदन दिया हूं, इस संबंध में मुखिया ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस सिर्फ खानापूर्ति करने के लिए पहुंची, लेकिन अपराधी अभी भी बेखौफ घूम रहे हैं.