जयंती पर याद किये गये आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस
Advertisement
शौर्य व स्वाभिमान के प्रतीक हैं नेताजी : डीएम
जयंती पर याद किये गये आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर आयोजित किया गया राजकीय समारोह आरा : नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारतीय शौर्य, संस्कृति व स्वाभिमान के प्रतीक हैं. राष्ट्रभक्ति उनके वक्षस्थल में बसा हुआ था. उनके लिए राष्ट्र सर्वोपरि था. उक्त बातें नेताजी सुभाष चंद्र […]
सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर आयोजित किया गया राजकीय समारोह
आरा : नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारतीय शौर्य, संस्कृति व स्वाभिमान के प्रतीक हैं. राष्ट्रभक्ति उनके वक्षस्थल में बसा हुआ था. उनके लिए राष्ट्र सर्वोपरि था. उक्त बातें नेताजी सुभाष चंद्र बोस मोड़ पर स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थल पर आयोजित राजकीय समारोह पर कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कही. उन्होंने कहा कि उनकी संगठन क्षमता से पूरा विश्व अचंभित था. वह भारत के आदर्श पुरुष एवं त्याग की प्रतिमूर्ति थे. उन्होंने राष्ट्र की आजादी के लिए आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी तथा इतने बड़े संगठन के माध्यम से अंगरेजों को उखाड़ फेंकने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. उनका ध्येय वाक्य था- ‘तुम हमें खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’. नेताजी के जीवन का एकमात्र लक्ष्य देश की आजादी थी,
पद व प्रतिष्ठा नहीं. नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद डीएम लोगों को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में शामिल नवोदय संघ के लोगों ने भी नेताजी को माल्यार्पण कर कृतज्ञता जतायी. मौके पर डी राजन ने कहा कि नेताजी एक मेधावी प्रतिभा संपन्न क्रांतिवीर थे एवं भारत के प्रथम आइसीएस पास करने वाले मेधावी छात्र थे.
वे स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे. कार्यक्रम में डीडीसी इनायत खान ने कहा कि नेताजी का पूरा जीवन त्याग से भरा पड़ा है. उनके आदर्श अतुलनीय हैं. वहीं, एसडीओ नवदीप शुक्ला ने कहा कि नेताजी जन्मजात नेता थे. देशप्रेम की बात उनमें कूट-कूट कर भरी थी. वे जिंदा रहे, तो देश के लिए और मरे भी तो देश के लिए. मौके पर एएसपी मो साजिद, एसडीपीओ संजय कुमार, डीपीआरओ शंभूनाथ झा, डॉ सतीश कुमार सिन्हा, प्रधान रामचंद्र, डॉ गांधी जी राय, जिला पर्षद अध्यक्ष आरती देवी, डॉ कन्हैया बहादुर सिन्हा, चंद्रभानू गुप्त, मनोज नाथ, डॉ महेश प्रसाद, डॉ किरण कुमारी, डॉ विजय कुमार गुप्त, डॉ अशोक कुमार सिन्हा, डॉ मृत्युंजय कुमार वर्मा, राजनंद, मजहर हसनैन, डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ कन्हैया बहादुर सिन्हा ने किया. वहीं, जयंती को लेकर नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहें के गगनभेदी नारों के साथ सुबह में प्रभातफेरी निकाली गयी. जयंती पर सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा भी समारोह आयोजित कर नेताजी के प्रति कृतज्ञता जतायी गयी. जयंती समारोह आरएमएस के पास शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गयी. मौके पर वक्ताओं ने नेताजी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर चर्चा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विष्णुशंकर सिंह ने की. संचालन रामदेव सिंह व धन्यवाद ज्ञापन राघव प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर कमल कुमारी सिंह, योगेंद्र नारायण सिंह, महावीर सिंह, राम वचन चौधरी, त्रिलोकी सिंह, योगेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, विश्वनाथ दुबे, ब्रह्मा सिंह, गोवर्धन सिंह, सुरेश चंद्र वर्मा, दीनानाथ सिंह, तारकेश्वर सिंह तथा निर्मल कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
जयंती पर श्रद्धा से याद किये गये नेताजी : पीरो. आजाद हिंद फौज के संस्थापक व भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी सिपाही नेता जी सुभास चंद्र बोस की 121वीं जयंती पर कांग्रेस सहित अन्य संगठनों के लोगों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धा के साथ याद किया गया. मौके पर राजीव कांग्रेस के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय लोहिया चौक पर आयोजित जयंती समारोह में शेर मोहम्मद खान, वीरेंद्र मधेशिया, डाॅ रामचंद्र प्रसाद, आशा देवी, वीरेंद्र सिंह यादव, अनिल मेहता, देवकी नंदन तिवारी आदि ने नेताजी के कृतित्व की चर्चा करते हुए उन्हें सच्चा राष्ट्रभक्त व महान स्वतंत्रता सेनानी बताया. एक अन्य कार्यक्रम में कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता राम नरेश सिंह, अंबिका पांडेय, बबन पांडेय, अरुण कुमार राय, नौशाद कुरैशी सहित अन्य लोगों ने नेता जी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प दोहराया. वहीं, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार उपाध्याय, प्रभाशंकर तिवारी, युनुस अख्तर, इमत्याज भारती, बाबूल पाठक, विकास पांडेय आदि ने स्वतंत्रता आंदोलन में नेताजी की भूमिका की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने अंगरेजों के खिलाफ आरपार की लड़ाई का एलान कर आंदोलन को नयी दिशा देने का काम किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement