23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन मोबाइल चोरों को पुलिस ने दबोचा

आरा : मोबाइल चोर गिरोह के सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया. इस दौरान तीन मोबाइल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को दबोच लिया गया. छिनतई कर मोबाइल चाेरों को नाटकीय अंदाज में पकड़ा गया. लगभग 20 दिन पूर्व गिरफ्तार हुए मोबाइल चोर गिरोह के पांच सदस्यों की निशानदेही पर डीआइयू टीम के द्वारा […]

आरा : मोबाइल चोर गिरोह के सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया. इस दौरान तीन मोबाइल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को दबोच लिया गया. छिनतई कर मोबाइल चाेरों को नाटकीय अंदाज में पकड़ा गया. लगभग 20 दिन पूर्व गिरफ्तार हुए मोबाइल चोर गिरोह के पांच सदस्यों की निशानदेही पर डीआइयू टीम के द्वारा गिरफ्तारी की गयी. गिरफ्तार मोबाइल चोरों में नगर थाना क्षेत्र के महादेवा रोड का रहनेवाला शैलेश कुमार, आनंद नगर का रहनेवाला छोटू कुमार और नवादा थाना क्षेत्र के जीरो माइल के समीप रहनेवाला गब्बर यादव शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार डीआइयू की टीम पूर्व में गिरफ्तार मोबाइल चोर गिरोह के सदस्यों से मिले सुराग के आधार पर गिरफ्तार मोबाइल चोरों के फिराक में लग गयी. तीनों के मोबाइल को पुलिस ने ट्रेस करना शुरू किया. इसके बाद तीनों पुलिस की पकड़ में आ गये. गिरफ्तार मोबाइल चोरों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
मोबाइल खरीदने का हुआ था सौदा
डीआइयू की टीम ने गिरफ्तार एक मोबाइल चोर से संपर्क किया और चोरी का मोबाइल खरीदने का सौदा हुआ. चोरों के बताये जगह पर पुलिस पहुंची और मोबाइल लेने- देने के क्रम में उनको गिरफ्तार कर लिया गया. जब तक मोबाइल चोर कुछ समझ पाते, पुलिस ने उन्हें दबोच लिया था. हालांकि इसमें से छोटू कुमार ने भागने का भी प्रयास किया.
गिरोह का सरगना है धर्मेंद्र उर्फ डब्ल्यू
लूटपाट और छिनतई गिरोह का सरगना धरहरा इब्राहिमपुर के रहनेवाला धर्मेंद्र कुमार उर्फ डब्ल्यू है. गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. हालांकि सरगना पुलिस की पकड़ में अभी नहीं आया है. पुलिस के पहुंचने के पहले ही वह फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
बता दे कि राहगीरों के साथ लूटपाट और छिनतई करनेवाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने पांच दिसंबर को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल और तीन गोलियाें के साथ चोरी के कई मोबाइल भी बरामद किये थे. पूर्व में पकड़े गये छिनतई गिरोह के सदस्य धरहरा इब्राहिमपुर के रहनेवाले गोविंद कुमार, मंजित गोंड, करिया महतो, गोरख महतो और चंद्रप्रकाश महतो से मिले सुराग के आधार पर तीन लोगों को दबोचा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें