27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गली-गली में गूंजने लगे शराबबंदी के नारे, तैयारी तेज

पीरो : शराबबंदी अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर 21 जनवरी को बनायी जानेवाली मानव शृंखला की तैयारी में जुटे लोगों द्वारा लगाये जा रहे प्रेरक नारों से गांव, शहर, कस्बों से लेकर गली-मुहल्ले तक गूंज रहे हैं. इधर, लोक शिक्षा समिति की सांस्कृतिक टीम के नर्मदेश्वर […]

पीरो : शराबबंदी अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर 21 जनवरी को बनायी जानेवाली मानव शृंखला की तैयारी में जुटे लोगों द्वारा लगाये जा रहे प्रेरक नारों से गांव, शहर, कस्बों से लेकर गली-मुहल्ले तक गूंज रहे हैं. इधर, लोक शिक्षा समिति की सांस्कृतिक टीम के नर्मदेश्वर प्रसाद, कुमार नरेंद्र, संदीप कुमार, निरंजन कुमार, अमरेश, प्रीति, रवि, श्रीमन सहित अन्य कलाकारों द्वारा

जगह-जगह नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से नशामुक्ति को लेकर अलख जगाने का अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, बुधवार को संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय जितौरा अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा बीडीओ मनोरंजन पांडेय, समन्वयक संतोष कुमार, शिक्षक नेता गोरखनाथ सिंह, अनिल कुमार आदि की मौजूदगी में मानव शृंखला निर्माण का मॉक ड्रील किया गया, जबकि प्लस टू विद्यालय पीरो, मध्य विद्यालय अगिआंव बाजार, मध्य विद्यालय बचरी, डॉ लोहिया मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय छवरही सहित पीरो, हसन बाजार, जितौरा बाजार व आसपास के इलाकों में स्थित अन्य शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा मॉक ड्रील कर अपनी तैयारियों का प्रदर्शन किया गया.

चरपोखरी संवाददाता के अनुसार बिहार को नशामुक्त बनाने एवं जागरूकता के लिए बनायी जाने वाली मानव शृंखला को सफल बनाने के उद्देश्य से सेमरांव से लेकर गटरिया पुल तक आरा- सासाराम स्टेट हाइवे पर मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. जुलूस को बीडीओ संजीव कुमार एवं बीईओ देवेंद्र बहादुर माथुर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इसमें प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार, पूर्व प्रमुख अनिल सिंह, डीलर एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष श्रीनिवास सिंह, जगनारायण सिंह, राजद के प्रदेश सचिव सत्यनारायण यादव और सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित सैकड़ों शिक्षक भाग लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें