30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में युवक की मौत दुखद. साइकिल से सामान खरीदने जा रहा था बाजार

उग्र लोगों ने आरा-सासाराम स्टेट हाइवे किया जाम दोनों ओर गाड़ियों की लगी रही लंबी कतार गड़हनी/चरपोखरी : ट्रैक्टर ने एक साइकिल सवार युवक को रौंद दिया, जिसमें घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. चरपोखरी थाने के गड़हनी बाजार पर हादसा हुआ. घटना के बाद टैक्टरचालक फरार हो गया. मृतक देवरी गांव निवासी […]

उग्र लोगों ने आरा-सासाराम स्टेट हाइवे किया जाम

दोनों ओर गाड़ियों की लगी रही लंबी कतार
गड़हनी/चरपोखरी : ट्रैक्टर ने एक साइकिल सवार युवक को रौंद दिया, जिसमें घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. चरपोखरी थाने के गड़हनी बाजार पर हादसा हुआ. घटना के बाद टैक्टरचालक फरार हो गया. मृतक देवरी गांव निवासी रामईश्वर राम का 18 वर्षीय पुत्र जवाहर राम है. घटना से नाराज लोगों ने आरा-सासाराम हाइवे को गड़हनी बाजार के समीप जाम कर दिया. इसकी वजह से हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. चरपोखरी व गड़हनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची हुई थी. पुलिस के आने के बाद भी लोग शव नहीं उठने दे रहे थे. बाद में काफी समझाने और मुआवजा देने की घोषणा पर लोगों ने शव को उठने दिया. इसके बाद जाम हटा. जानकारी के अनुसार, युवक जवाहर राम बुधवार को अपने घर से समान की खरीदारी करने गड़हनी बाजार आया हुआ था.
इसी क्रम में साइकिल से वह बाजार पर जा रहा था, तभी मसजिद के समीप ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. इसके बाद ट्रैक्टर का चक्का साइकिल सवार के सिर पर चढ़ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना जब परिजनों को मिली, तो लोग पहुंचे और वहीं पर विलाप करने लगे. पुत्र की मौत की खबर सुनते ही उसकी मां तारामुनी का बुरा हाल हो गया. काफी देर तक सड़क जाम रहने लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा. सड़क जाम कर रहे लोग बाजार में रोड ब्रेकर बनाने की भी मांग कर रहे थे.
बीडीओ ने दिया 20 हजार मुआवजा
घटना के बाद गड़हनी के बीडीओ संजीव कुमार, चरपोखरी के थानेदार कुंवर गुप्ता, गड़हनी के थानेदार सुनील कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तथा उग्र लोगों से बातचीत की. इसके बाद लोगों की मांग पर बीडीओ ने मृतक के परिजन को 20 हजार की मुआवजा राशि प्रदान की. साथ ही मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्टि की राशि दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें