आह्वान . मानव शृंखला के प्रचार-प्रसार के लिए साइकिल जुलूस निकालने की अपील की
Advertisement
मानव शृंखला को लेकर किया रिहर्सल
आह्वान . मानव शृंखला के प्रचार-प्रसार के लिए साइकिल जुलूस निकालने की अपील की आरा : जिला लोक शिक्षा समिति के द्वारा 21 जनवरी को होनेवाले मानव शृंखला निर्माण को लेकर एक रैली का आयोजन किया गया. साथ ही रमना मैदान में मानव शृंखला का रिहर्सल भी प्रस्तुत किया गया. शराबबंदी के प्रति जागरूकता पैदा […]
आरा : जिला लोक शिक्षा समिति के द्वारा 21 जनवरी को होनेवाले मानव शृंखला निर्माण को लेकर एक रैली का आयोजन किया गया. साथ ही रमना मैदान में मानव शृंखला का रिहर्सल भी प्रस्तुत किया गया. शराबबंदी के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से मॉडल स्कूल से रैली निकाल कर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वीर कुंवर सिंह मैदान स्थित झंडोत्तोलन मंच के पास पहुंचा. रैली का नेतृत्व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रामेश्वर सिंह एवं सरफराज अहमद ने किया.
वहीं रैली में शामिल कार्यकर्ताओं द्वारा मानव शृंखला बना कर पूर्वाभ्यास किया गया. इस अवसर पर सुशील कुमार ने अनुशासित ढंग से रैली निकालने के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी तथा 18 जनवरी को प्रत्येक पंचायत एवं प्रखंड में मानव शृंखला के प्रचार-प्रसार के लिए साइकिल जुलूस निकालने की अपील की. वहीं 19 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय पर मोटरसाइकिल जुलूस तथा 20 जनवरी की संध्या में पंचायत एवं प्रखंड मुख्यालय पर मशाल जुलूस निकालने की घोषणा की गयी. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुलतान अहमद, सभी प्रेरक, टोला सेवक, शिक्षा स्वयंसेवी, सभी प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक, हरेंद्र कुमार, विनय कुमार केसरी, नेयाज अहमद, जावेद अफतर, कवल कुमार एवं दुधेश्वर आदि उपस्थित थे.
साहब की पुकार पर दौड़ा कर्मी, गिर कर हुआ जख्मी : रमना मैदान में मानव शृंखला को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल शिक्षा विभाग के कर्मी गिर कर जख्मी हो गया. साहब की पुकार पर कर्मचारी अचानक दौड़ पड़ा और ठोकर लगने के बाद गिर गया. घायल कर्मी सुरेश प्रसाद को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
मानव शृंखला बनाने को ले एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन : तरारी. मानव शृंखला को सफल बनाने को ले सहियारा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता बिहटा पंचायत की मुखिया ऋषिमुनि सिंह और संचालन मोआपखुर्द पंचायत के मुखिया अनील मौआर ने किया. कार्यशाला में शामिल पंचायत प्रतिनिधियों,
जीविका सदस्यों और स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए बीडीओ शशिभूषण कुमार ने कहा कि इब्राहिमपुर मोड़ से बिहटा और बिहटा से तरारी होते हुए नोनार मोड़ तक मानव शृंखला बनायी जानी है. मानव शृंखला में अधिक-से-अधिक लोगों को शामिल करने के लिए अभियान चलाया जायेगा. कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता अंबिका पांडेय ने कहा कि बिहार के विकास में शराब बाधक बनी हुई थी. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने शराब को बंद कर बहुत बड़ा काम किया है. कार्यशाला में मोआपकलां पंचायत के मुखिया आदम मंसूरी और पैक्स अध्यक्ष श्यामजी सिंह मौजूद थे.
मानव शृंखला में शामिल होंगे एसपीओ : पीरो. शराबबंदी के समर्थन में 21 जनवरी को बनायी जानेवाली मानव शृंखला में थानों में तैनात एसपीओ भी शामिल होंगे़ इस आशय का निर्णय एसपीओ संघ की आयोजित एक बैठक में लिया गया़ पीरो में आयोजित बैठक में मौजूद एसपीओ संतोष कुमार सिंह, अजमेर खान, एजाज खान, भुअर राय समेत कई अन्य ने कहा कि शराबबंदी का सरकार का निर्णय बिहार के विकास के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है़ इसलिए हमारी संगठन इसका पुरजोर समर्थन करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement