सहार : प्रखंड के धनछुहां गांव में अचानक चार मवेशियों की मौत हो जाने से गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है. मवेशियों की मौत अचानक होने से लोग काफी सशंकित है. ग्रामीण यह समझ ही नहीं पा रहे हैं कि आखिर मवेशियों की मौत अचानक कैसे हो गयी. अन्य ग्रामीण इस घटना के बाद से अपनी मवेशियों की लगातार निगरानी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि धनछुहां में अहले सुबह मवेशियों के मरने की सूचना फैलते ही गांव में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
धनछुहां निवासी स्वर्गीय कमल नारायण शर्मा के पुत्र जय कृष्ण शर्मा के दो गाय एवं दो भैंस रात्रि में सही सलामत थे. सुबह जब गौशाला का दरवाजा खोला गया, तो सभी मवेशी मरे पड़े हुए थे. इसके बाद तो पूरा परिवार परेशान हो उठा और बात गांव में फैलते देर नहीं लगी. इसके बाद गांव में दहशत का माहौल कायम है. ग्रामीणों के द्वारा घटना के संबंध में कभी बीमारी तो कभी विषैले पदार्थ खाने और कभी विषैले जंतु के काटने से मौत होने की बात कही जा रही है. हालांकि अभी मवेशियों के मरने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है. अंचलाधिकारी संजीव कुमार राय ने बताया कि चिकित्सकों की टीम जांच के लिए गयी है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा.