आयोजन रमना मैदान में दो दिवसीय कृषि सह यांत्रिकीकरण मेले का किया गया शुभारंभ, लगाये गये 40 स्टाॅल
Advertisement
किसानों ने पहले दिन खरीदे सात लाख के कृषि यंत्र
आयोजन रमना मैदान में दो दिवसीय कृषि सह यांत्रिकीकरण मेले का किया गया शुभारंभ, लगाये गये 40 स्टाॅल पहले दिन सैकड़ों किसानों ने उठाया योजनाओं का लाभ आरा : कृषि विभाग संचालित योजनाओं में पारदर्शिता लाएं और योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करें तभी किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा. उक्त बातें आरा विधायक […]
पहले दिन सैकड़ों किसानों ने उठाया योजनाओं का लाभ
आरा : कृषि विभाग संचालित योजनाओं में पारदर्शिता लाएं और योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करें तभी किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा. उक्त बातें आरा विधायक डॉ नवाज आलम ने वीर कुंवर सिंह मैदान में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकी करण मेला सह किसान गोष्ठी का उद्घाटन करते हुए कही. उन्होंने कहा कि किसान देश की आर्थिक रीढ़ हैं. जब किसान खुश होंगे तभी देश खुश होगा. अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को योजनाओं का समय पर और पूर्ण रूप से लाभ दिया जाये. इसमें कोताही नहीं होनी चाहिए.
इसके लिए योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर बल देने की बात उन्होंने कही. आलम ने कहा कि सरकार किसानों की खुशी के लिए दृढ़ संकल्प है. वैज्ञानिक तरीके से एवं कृषि यंत्रों का उपयोग कर किसान खेती करेंगे तो इससे उन्हें बहुत लाभ होगा. वहीं जिला परिषद अध्यक्ष आरती देवी ने कहा कि विभाग किसानों को समय पर खाद एवं बीज उपलब्ध करायें और इसकी कालाबाजारी न हो सके. इसके लिए समुचित व्यवस्था करें. जबकि तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कृषि यंत्रों के मूल्य बाहर के दुकानों से कम होने का सुझाव दिया.
इस अवसर पर उन्होंने धान की खरीदारी तेज करने का भी अधिकारियों से निवेदन करते हुए कहा कि जब धान बिकेगा तभी उस पैसे से किसान कृषि यंत्रों की खरीदारी होगी. जिला कृषि पदाधिकारी संजय नाथ तिवारी ने मेला के आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा. मेले में कृषि यंत्रों के खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की व्यवस्था की गयी है. इस अवसर पर आत्मा के उप परियोजना निदेशक राणा राजीव रंजन कुमार, जिला विकास प्रबंधक सुनील कुमार, सहायक निदेशक उद्यान विरेंद्र शंकर सिंह, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, उप परियोजना निदेशक सत्येंद्र नारायण सिंह सहित प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृषि समन्वयक तथा किसान सलाहकार उपस्थित थे. पहले दिन सात लाख के कृषि यंत्रों की हुई ब्रिकी.
मेले में आयोजित की गयी कृषि गोष्ठी : कृषि यांत्रिकी करण मेले में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में किसानों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर कृषि विज्ञान केंद्र के विभिन्न कृषि पहलुओं से जुड़े वैज्ञानिकों ने दिया. आत्मा द्वारा आयोजित कृषि गोष्ठी में कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ पीके द्विवेदी ने प्याज की खेती के उन्नत तकनीक के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी. वहीं डॉ सच्चिदानंद सिंह तथा डॉ अनिल कुमार यादव ने रबी फसलों में उर्वरक के प्रयोग के बारे में बताया तथा वहीं रबी फसलों में रोग व्याधि प्रबंधन तथा कृषि यंत्रों के उचित रखरखाव के बारे में विस्तार से वैज्ञानिकों ने बताया. जबकि गृह वैज्ञानिक सुप्रिया वर्मा ने चुहों से फसलों को होने वाले नुकसान से कैसे बचाया जा सके इसकी विस्तार से जानकारी किसानों को दी.
मेला में लगाये गये थे 40 स्टॉल : कृषि यांत्रिकी करण मेले में किसानों के लिए विभिन्न तरह के कृषि यंत्रों सहित कृषि से संबंधित अन्य तरह के सामान के 40 स्टॉल लगाये गये थे. जिसमें सुधा डेयरी, स्ट्रारीपर, पंप सेट, इलेक्ट्रिक पंप सेट, पोटैटों प्लांटर, स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर, कल्टीवेटर, जिरो टिल, सीड ड्रिल, रोटा वेयर, सिंचाई पाइप सहित पौधा संरक्षण,
उद्यान, पशु पालन, मतस्य पालन तथा आत्मा आदि के स्टॉल प्रमुख थे. वहीं खेसरहिया ग्राम की विद्या रानी द्वारा सरस्वती कृषक हित समूह के तहत आएस्टर मसरूम का स्टॉल लगाया गया था.
स्टॉल पर लगी रही कृषकों की भीड़ : मेले में स्टॉल पर कृषकों की भीड़ कृषि यंत्रों सहित बीज आदि की खरीदारी के लिए लगी रही. स्टॉल पर कृषकों ने कृषि यंत्रों सहित कृषि से संबंधित अन्य उत्पादों के बारे में स्टॉल मालिकों से जानकारी लेते देखे गये. इस दौरान स्टॉल मालिकों द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों के बारे में विस्तार से बताया गया.
कृषि मेले का उद्घाटन के बाद किसानों को संबोधित करते आरा विधायक व अन्य.
कृषि मेले में स्टॉलों पर जानकारी लेते और बैठे किसान.
168 किसानों ने खरीदारी के लिए कराया निबंधन
मेले में ऑनलाइन खरीदारी के लिए जिले भर से 168 किसानों ने कृषि यंत्रों की खरीदारी के लिए निबंधन कराया. निबंधित किसानों को मेले में लगाये गये स्टॉल से खरीदारी अथवा बाहर के दुकान से खरीदारी की छूट दी गयी है. उन्हें इसके लिए सब्सिडी देने की व्यवस्था है. 10 हजार तक के यंत्रों के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी तथा इससे ऊपर की कीमत के यंत्रों के लिए जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा अनुमति प्रदान करने की व्यवस्था है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement