सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिला तो नियोजित शिक्षक करेंगे आंदोलन
Advertisement
शिक्षक संघ के सम्मेलन का उद्घाटन करते तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, जिप अध्यक्ष आरती देवी सहित शिक्षक नेता
सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिला तो नियोजित शिक्षक करेंगे आंदोलन पीरो : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के नेताओं ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिला, तो इसके लिए शिक्षक संगठन चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे़ संघ के नेता गोरखनाथ सिंह उर्फ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि […]
पीरो : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के नेताओं ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिला, तो इसके लिए शिक्षक संगठन चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे़ संघ के नेता गोरखनाथ सिंह उर्फ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि एक ओर सरकार नियोजित शिक्षकों को जुलाई, 2015 से ही वेतनमान दे रही है़ दूसरी ओर कहा जा रहा है कि नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी नहीं हैं. नेता ने सवाल उठाया कि जब नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी नहीं है, तो सरकार किस आधार पर सेवाशर्त नियमावली तैयार कर रही है़ शिक्षक नेताओं ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों से अन्य राज्य कर्मियों की तरह चुनाव कार्य, जनगणना और आपदा प्रबंधन का कार्य कराती है़ इन कार्यों के लिए सरकार की नजर में नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी लगते हैं, पर जब वेतन देने की बात आती है,
तब सरकार का नजरिया बदल जाता है़ नेताओं ने कहा कि सरकार की यह दोहरी नीति अब नहीं चलनेवाली है़ सरकार सुप्रीम कोर्ट के नियमन के तहत नियोजित शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन के साथ सातवे वेतन आयोग का लाभ देना सुनिश्चित करें अन्यथा एक और हड़ताल झेलने के लिए तैयार रहे़ शिक्षक नेता महिपाल सिंह, रविरंजन सिंह, रणजय कुमार, विमल कुमार, सुनील कुमार, विभूतिनारायण निराला, राजदेव सिंह, चंदभानू पांडेय, राजेश कुमार, अवधेश कुशवाहा आदि ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने नियोजित शिक्षकों के साथ भेदभाव बंद नहीं किया तो वे सड़क पर उतरने को बाध्य हो जायेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement