दोनों पक्षों की ओर से लगभग 20 राउंड की गयी फायरिंग, पैदा हो गयी दहशत
Advertisement
मुरगे के पैसे नहीं देने के विवाद में हुई फायरिंग
दोनों पक्षों की ओर से लगभग 20 राउंड की गयी फायरिंग, पैदा हो गयी दहशत तीन थानों की पुलिस के साथ एसडीपीओ कर रहे थे कैंप, वार्ता के बाद हुई सुलह आरा/तरारी : मुरगे का पैसा नहीं देने के विवाद में सोमवार को इमादपुर थाना क्षेत्र का बिहटा बाजर फायरिंग से दहल उठा. दोनों पक्षों […]
तीन थानों की पुलिस के साथ एसडीपीओ कर रहे थे कैंप, वार्ता के बाद हुई सुलह
आरा/तरारी : मुरगे का पैसा नहीं देने के विवाद में सोमवार को इमादपुर थाना क्षेत्र का बिहटा बाजर फायरिंग से दहल उठा. दोनों पक्षों की ओर से 20 राउंड फायरिंग की गयी, जिसके बाद दहशत फैल गया है. फायरिंग की वारदात के बाद बिहटा बाजार पर भगदड़ मच गयी थी. फायरिंग की घटना के बाद पीरो एसडीपीओ जेपी राय तीन थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गये और कैंप करने लगे. पूरे दिन पुलिस पदाधिकारियों के प्रयास के बाद देर शाम सुलह के लिए वार्ता हुई. लंबी वार्ता के बाद मुरगे का पैसा देने और गलती के लिए खेद प्रकट करने के बाद मामला सुलझ गया. इसके बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली. बता दें कि रविवार को नये वर्ष के जश्न में डूबे कुछ दबंगों ने मुरगा दुकानदार शंभू रजवार की दुकान से मुरगे का मीट लिया.
मीट लेने के बाद दबंगों ने पैसे मांगने पर दुकानदार की पिटाई कर दी थी. पिटाई के बाद उसका भाई वार्ड सदस्य झम्भु रजवार पूछने गया, तो दबंगों ने उसके साथ भी मारपीट की. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये. दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गयी, जिसके बाद भगदड़ मच गयी. हालांकि पुलिस के साथ दोनों पक्षों की वार्ता हो जाने के बाद स्थिति सामान्य हो गयी है. बिहटा बाजार में एसडीपीओ के साथ ईमादपुर थानाप्रभारी राणा राजीव रंजन कुमार, चौरी थानाप्रभारी धर्मप्रकाश व तरारी थानाप्रभारी अंजनी कुमार दलबल के साथ पूरे दिन मौके पर जमे रहे. मुरगा दुकानदार के पक्ष में माले के कार्यकर्ता भी उतर गये और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
पूरे दिन बिहटा बाजार की बंद रहीं दुकानें : मारपीट और फायरिंग की वारदात के बाद बिहटा बाजार की सभी दुकानें पूरे दिन बंद रहीं. दुकानदारों में भी दहशत व्याप्त हो गया था. पूरे दिन दुकानें बंद रहीं. दुकानदार भी स्थिति को देखने में लगे हुए थे. हालांकि समझौता हो जाने के बाद दुकानदार भी राहत में दिखे. पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को दुकाने खोलने की अपील दुकानदारों से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement