छात्रों के आंदोलन से ठप पड़ा है विवि का कामकाज
Advertisement
पीजी विभागों में छात्रों ने ठप करायी पढ़ाई
छात्रों के आंदोलन से ठप पड़ा है विवि का कामकाज आरा : वीर कुंवर सिंह विवि में लाठीचार्ज की घटना के बाद छात्रों में आया उबाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार तीसरे दिन विवि में छात्रों के बवाल के कारण कामकाज ठप रहा. पूरे दिन प्रशासनिक भवन में ताला लटका रहा. विवि […]
आरा : वीर कुंवर सिंह विवि में लाठीचार्ज की घटना के बाद छात्रों में आया उबाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार तीसरे दिन विवि में छात्रों के बवाल के कारण कामकाज ठप रहा. पूरे दिन प्रशासनिक भवन में ताला लटका रहा. विवि के पदाधिकारी व कर्मचारी पहुंचे हुए थे, लेकिन बाहर ही टहलते रह गये. प्रशासनिक भवन के गेट के सामने धरना प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा. छात्रों ने पीजी विभागों में चल रहे क्लास को भी बंद करा दिया. पूरा विवि छात्रों के आंदोलन से ठप पड़ गया है. विवि प्रशासन से छात्रों की कोई वार्ता नहीं हुई. ऐसे में गुरुवार को भी आंदोलन जारी रखने का एलान किया गया है.
छात्र नेताओं ने विवि प्रशासन पर इस दौरान जम कर प्रहार किया. विवि का पूरा परिसर पुलिस छावनी में तब्दील था. चारों तरफ नारे और विवि के खिलाफ आवाज बुलंद हो रही थी. विरोध कर रहे छात्रों से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. पुलिस बल के जवानों के साथ विशेष दंगा नियंत्रण दस्ता के जवान भी तैनात किये गये थे. पूर्व विवि अध्यक्ष अमित द्विवेदी ने कहा कि विवि प्रशासन जांच के नाम पर लीपापोती करने का प्रयास कर रहा है. रिजल्ट रद्द करने के सिवाय कोई चारा नहीं है. विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी, युवा जदयू नेता भाई जितेंद्र पांडेय, एनएसयूआइ के मुनमुन तिवारी, नवीन शंकर पाठक, राहुल सिंह, श्रीकृष्ण हरि, सोनू यादव, विकास, डुलडुल सिंह, संदीप कुमार, धनंजय सिंह, राणा प्रताप सिंह, आशीष कुमार, मोनू सिंह, राकेश कुमार, नीतीश कुमार, मुकुल सिंह, समीर श्रीवास्तव, झप्पू सिंह, राजाबाबू तिवारी, नवीन शंकर पाठक, सारंग कुमार, विनीत सिंह, लव कुमार सिंह सहित कई छात्र थे.
कुछ निकल गये पहले, तो कुछ सेंक रहे थे धूप : छात्रों के विरोध प्रदर्शन के कारण विवि में बंदी का सबसे ज्यादा आनंद कर्मचारी ही उठा रहे हैं. 10 से 5 फाइलों में उलझे रहने वाले कर्मचारी पूरे दिन अपने में ही मस्त रह रहे हैं. कुछ कर्मचारी बैग लेकर आ रहे हैं और कुछ घंटे इंतजार करने के बाद चलते बन रहे हैं. वहीं, कई कर्मचारी विवि के मैदान में बैठ कर धूप का आनंद उठा रहे थे.
नजर नहीं आये मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी : मंगलवार को जहां पूरे दिन जिला प्रशासन के मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी विवि में तैनात रहे. वहीं बुधवार को कोई भी नजर नहीं आया. विवि परिसर में सुबह से ही केवल पुलिस बल के जवान ही तैनात दिखे.
कुलपति ने कहा दबाव बना रहे छात्र नेता
छात्र नेता दबाव बना रहे हैं. एक छात्र नेता द्वारा प्रीपीएचडी रिजल्ट को लेकर फोन पर विवि ठप कराने की बात कही गयी थी. रिजल्ट नहीं आने के कारण ऐसा किया जा रहा है. जांच के लिए कमेटी बना दी गयी है. छात्र जांच में सहयोग करें और आंदोलन का रास्ता त्याग दें. छात्रहित से जुड़ी जो भी मांगे हैं, उसे पूरा की जायेगी.
डॉ लीलाचंद साहा, कुलपति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement