आरा/जगदीशपुर : जगदीशपुर थाने के बिमवा गांव के रहनेवाले पूर्व उपमुखिया की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक धनकधारी सिंह के पुत्र 25 वर्षीय प्रमोद यादव हैं. मौत की खबर सुनते ही कई जनप्रतिनिधि उनके घर पहुंच गये तथा सरकार व प्रशासन से मुआवजे की मांग की. जानकारी के अनुसार,
पूर्व उपमुखिया प्रमोद यादव सोमवार को ट्रैक्टर लेकर अपने खेत में जा रहे थे. इसी क्रम में आयर-इसाढ़ी मार्ग पर स्थित चिमनी भट्टा के समीप उनका ट्रैक्टर पलट गया, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. चिंतानजक हालत में परिजन सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद उन्हें पटना लेकर चले गये, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गयी. पूर्व जिला पर्षद सदस्य सुरेश पहलवान, लोजपा नेता प्रेमचंद्र यादव सहित कई लोग मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दिया.