29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक कृषि यंत्रों से खेती ज्यादा लाभप्रद

आरा : स्थानीय वीर कुंवर सिंह मैदान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेले में किसानों ने पावर ट्रेलर, पोटैटो ट्रांसप्लांटर, ट्रैक्टर, जीरो टिलेज, सीड ड्रील, स्ट्रारोपर, स्प्रेयर तथा पंप सेट सहित कई आधुनिक कृषि यंत्रों की खरीदारी की. डीइओ ने मेले के समापन पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि […]

आरा : स्थानीय वीर कुंवर सिंह मैदान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेले में किसानों ने पावर ट्रेलर, पोटैटो ट्रांसप्लांटर, ट्रैक्टर, जीरो टिलेज, सीड ड्रील, स्ट्रारोपर, स्प्रेयर तथा पंप सेट सहित कई आधुनिक कृषि यंत्रों की खरीदारी की. डीइओ ने मेले के समापन पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक तरह से खेती करने से किसानों को काफी लाभ होगा. पारंपरिक खेती से ज्यादा लाभ नहीं हो सकता है. सरकार की विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को बेहिचक योजनाओं का लाभ लेना चाहिए तथा अपनी दशा सुधारने का हर संभव प्रयास करना चाहिए.

आधुनिक कृषि यंत्रों से की जानेवाली खेती हमेशा लाभप्रद साबित होगा. उन्होंने बताया कि मेले में वैसे किसान जिन्होंने पूर्व में कृषि यंत्रों को खरीदने के लिए आवेदन किया था तथा जिनको स्वीकृति पत्र निर्गत किया गया था, उनके द्वारा अपने स्वीकृत यंत्रों की खरीदारी की गयी. ऑनलाइन आवेदन के लिए मेला परिसर में ही प्रखंड वार कार्यपालक सहायक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था की गयी. वहीं, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन कर मेले में उपस्थित कृषकों को रबी फसलों एवं कृषि यंत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ सच्चिदानंद सिंह ने बीजोपचार के बारे में तथा नीलेश कुमार ने चना, मसूर तथा गेहूं की फसलों में खरपतवार प्रबंधन, कीट व्याधि नियंत्रण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन राणा राजीव रंजन कुमार ने किया. मेले में सहायक निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह सहित सभी बीइओ व किसान सलाहकार उपस्थित थे.

कृषि मेले में कृषकों ने खरीदे विभिन्न तरह के कृषि यंत्र
कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को दी आधुनिक खेती की जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें