श्री सीताराम विवाह महोत्सव का सातवां दिन
Advertisement
लंका में हनुमान जी ने श्रीराम का एहसास कराया था : योगा बाबा
श्री सीताराम विवाह महोत्सव का सातवां दिन आरा : माया नगरी लंका में रामभक्त हनुमान ने वहां के वासियों को सत्य नाम श्रीराम का एहसास कराया था. उक्त बातें श्री सीताराम विवाह महोत्सव शोभायात्रा द्वारा आयोजित श्री सीताराम विवाह महोत्सव के सातवें दिन भक्तों को संबोधित करते हुए योगा बाबा ने कहीं. उन्होंने कहा कि […]
आरा : माया नगरी लंका में रामभक्त हनुमान ने वहां के वासियों को सत्य नाम श्रीराम का एहसास कराया था. उक्त बातें श्री सीताराम विवाह महोत्सव शोभायात्रा द्वारा आयोजित श्री सीताराम विवाह महोत्सव के सातवें दिन भक्तों को संबोधित करते हुए योगा बाबा ने कहीं. उन्होंने कहा कि राम नाम के स्मरण मात्र से हनुमान जी समुद्र को पार कर मां सीता से मिले तथा उन्हें भगवान श्रीराम का संदेश सुनाया. वहीं भागवत कथा व्यास गोपालाचार्य जी महाराज ने कहा कि
श्रीमद भागवत साक्षात भगवान का स्वरूप है, जिसकी भक्त भगवत भावना से श्रद्धापूर्वक पूजा-आराधना करते हैं. भगवान व्यास को इसकी रचना से शांति मिली. भागवत में सकाम कर्म, निष्काम कर्म, साधन ज्ञान, सिद्ध ज्ञान, साधन भक्ति, साध्य भक्ति, प्रेमा भक्ति, मर्यादा मार्ग, अनुग्रह मार्ग, द्वैत तथ अद्वैत सभी का परम रहस्य बड़े ही विस्तार एवं मधुरता के साथ भरा हुआ है.
वहीं प्रात: वेला में यज्ञाचार्य भोली बाबा ने पूजा-अर्चना की. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मुक्तेश्वर उपाध्याय ने कहा कि भगवान ने कर्मयोगी के रूप में अवतार लेकर भक्तों को कर्म करने का संदेश दिया तथा कहा कि कर्म के बिना सब कुछ शून्य है. मानव कर्मों के आधार पर ही हानि-लाभ, यश-अपयश आदि फल मिलता है. मौके पर रविशंकर तिवारी, लल्लू भाई साड़ीवाला, राजू पोद्दार,उमेश तिवारी, गुड्डू बाबा, सत्येंद्र सिंह, दीपक, वरुण, डॉ सीपी सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement