आरा : मुफस्सिल थाने के महुली गांव में नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद युवक का शव ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया. परिजन शव लेकर अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. मृतक महुली गांव निवासी स्व हरनारायण पासवान का पुत्र 35 वर्षीय समेंद्र पासवान बताया जा रहा है. घटना से परिजनों में मातम पसर गया है. परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
परिजनों को प्रशासन की ओर से मुआवजा राशि प्रदान की गयी है. बताया जा रहा है कि समेंद्र पासवान गांव के बाहर स्थित नदी की तरफ सुबह में गया हुआ था. इस दौरान वह नदी में गिर पड़ा और डूबने लगा. गांव के लोगों ने डूबते हुए देखा, तो हल्ला किया. इसके बाद परिवार के लोग भी वहां पहुंच गये. जैसे-तैसे गांव के लोगों ने उसे नदी से बाहर निकाला. लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के दौरान ही परिवार के सदस्य फूट-फूट कर रो रहे थे.