सफलता. एसपी ने खुद संभाली कमान, एक ही दिन पकड़े गये दर्जन भर कारोबारी, भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब नष्ट
Advertisement
शराब माफियाओं के खिलाफ चला पुलिस का डंडा
सफलता. एसपी ने खुद संभाली कमान, एक ही दिन पकड़े गये दर्जन भर कारोबारी, भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब नष्ट जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चला अभियान आरा : शराब तस्करों की अब नहीं चलनेवाली है. शराब पर अंकुश लगाने और कारोबारियों को जेल की सलाखों के अंदर पहुंचाने के लिए एसपी क्षत्रनील सिंह […]
जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चला अभियान
आरा : शराब तस्करों की अब नहीं चलनेवाली है. शराब पर अंकुश लगाने और कारोबारियों को जेल की सलाखों के अंदर पहुंचाने के लिए एसपी क्षत्रनील सिंह ने खुद ही कमान संभाल ली है. एसपी जब शराब माफियाओं के खिलाफ गांवों की पगडंडियों पर उतरे, तो सारा मामला सामने आ गया. एक दिन के लिए चलाये गये इस अभियान में कोई भी थाना क्षेत्र ऐसा नहीं रहा, जहां से शराब कारोबारी गिरफ्तार नहीं हुए. दर्जन भर लोगों को गिरफतार किया गया, वहीं भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मुसहरटोली में छापेमारी की गयी, जहां से सुरेश राम को दो लीटर महुआ शराब तथा बीरेंद्र राम के घर से पांच लीटर महुआ शराब तथा 15 लीटर सड़ाया हुआ शराब बरामद की गयी. पुलिस की हुई एकाएक छापेमारी से हड़कंप मच गया.
अभियान एएसपी के नेतृत्व में भी हुआ टीम का गठन : एसपी ने कई जगहों पर खुद कमान संभाल रखी थी, तो कई जगहों पर रेड का
जिम्मा अभियान एएसपी मो साजिद को दिया था.
मो साजिद के नेतृत्व में गठित टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घोड़पोखर, गोठहुला, सलेमपुर में छापेमारी की. इस दौरान उदवंतनगर, चांदी और मुफस्सिल थाने की पुलिस शामिल थी. इस दौरान नदी के किनारे और आहर के समीप चलायी जा रही भट्ठियों को ध्वस्त किया. इधर एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि नियमित रूप से शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाये. सिर्फ बरामदगी ही नहीं, इनकी गिरफतारी भी हर हाल में होनी चाहिए.
छापेमारी हुआ साफ शराब पर अंकुश लगाने में पुलिस है विफल : एसपी ने जब खुद कमान संभाली तो यह साफ हो गया कि शराब पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल रही है. उन्होंने कहा कि शराब के साथ कारोबारी की गिरफ्तारी हर हाल में होनी चाहिए. उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर जल्द- से- जल्द स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलायी जा सके. चलाये गये इस अभियान से पूरे दिन शराब व्यवसायियों में हड़कंप व्याप्त रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement