एसपी की गठित नयी टीम लोगों को कर रही जागरूक
Advertisement
शराब को नष्ट करते कारोबारी, खड़े पुलिस अधिकारी
एसपी की गठित नयी टीम लोगों को कर रही जागरूक आरा : यह पुलिस कप्तान की पुलिसिया टीम नहीं है. पुलिस कप्तान ने लोगों को शराब के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से एक टीम का गठन किया है. आपको जानकर यह बहुत आश्चर्य होगा कि पुलिस कप्तान की गठित नयी टीम में एक ही […]
आरा : यह पुलिस कप्तान की पुलिसिया टीम नहीं है. पुलिस कप्तान ने लोगों को शराब के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से एक टीम का गठन किया है. आपको जानकर यह बहुत आश्चर्य होगा कि पुलिस कप्तान की गठित नयी टीम में एक ही पुलिसकर्मी नहीं है.
इस बार पुलिस कप्तान ने लीक से हटकर नयी टीम में आरा रंगमंच के कलाकारों को शामिल किया है. इस टीम के कलाकार पूरे शहर में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं ताकि शराब की लत को पूरी तरह से खत्म किया जा सके. शहर के टाउन थाना मोड़ पर शराब के खिलाफ नुक्कड़ नाटक का रंगमंच एवं भोजपुर पुलिस की टीम ने यह बताने की कोशिश की कि शराब कितनी खराब है. इसके सेवन से व्यक्ति मौत के नजदीक जाता है.
पुलिस कप्तान छत्रनिल ने इतना ही नहीं कलाकारों का हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि यह मेरी टीम है और और मुझे विश्वास है कि यह पूरे जिले के लोगों को यह बताने का प्रयास करेगी कि शराब से जीवन नष्ट हो जाता है. आपके कलाकार सजग रहें उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कोई शराब बेचता है तो उन्हें जानकारी दें उस पर कार्रवाई करेंगे. रंगमंच के कलाकारों ने नुक्कड़ के माध्यम से लोगों को बेहतर जानकारियां दी.
कार्यकम की शुरुआत पुलिस कप्तान क्षत्रनिल सिह ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की वंदना की ओर कार्यक्रम की शुरुआत की थी. लोगों को जागरूक करने के लिए नाटक टीम के साथ लेखक दीपू एवं पंकज नाटक के निर्देशक अनिल सिंह एवं कलाकारों में लड्डू बिट्टू पल्लवी अनीता पंकज भाई रतन देवा, साहेब आदि कलाकार थे.
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराब के प्रति जागरूक करते कलाकार.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement