सहार : केंद्र सरकार की नोट बंदी के खिलाफ 28 नवंबर को भारत बंद के अह्वान पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं के द्वारा आरा अरवल मुख्य मार्ग को सहार में घंटो जाम कर प्रदर्शन किया गया, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित रही, कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव रमेश सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की सोची समझी साजिश के कारण गरीब किसान परिवार परेशान हो रहा है, उन्होंने कहा कि सरकार को जानता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कदम उठाना चाहिए, लेकिन मोदी सरकार तानाशाह की माफिक फरमान जारी करती है, इनके शासन काल में अमीर चैन की जिंदगी गुजार रहे है
और गरीब परिवार पैसा के लिये पुरी दिन बैंक की चक्कर लगा रहे हैं जिससे आम जन में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है, इस दौरान प्रखंड प्रमुख मदन सिंह, रामदत राम, ओमकार तिवारी, विजय भारती, गणेश ठाकुर सहित अनेकों वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया,सन्देश. केंद्र सरकार के द्वारा नोट बंदी के खिलाफ पूर्व निर्धारित घोषणा के अनुसार भाकपा माले के कार्यकर्ता ने सन्देश एवं अजीमाबाद बाजार पर सुबह से लेकर दोपहर तक अजीमाबाद-सन्देश, एवं सन्देश – कोरी पथ को जाम कर अपना नारेबाजी कर विरोध प्रकट कर रहे थे. जाम के कारण कई यात्री जिनको शादी समारोह में शामिल होने के लिए जाना था.