हर माह चेनपुलिंग के दर्ज होते हैं सौ से ज्यादा मामले
Advertisement
चेनपुलिंग ने लगायी ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक
हर माह चेनपुलिंग के दर्ज होते हैं सौ से ज्यादा मामले चिह्नित स्थलों पर पुलिस की नहीं होती है पैट्रोलिंग आरा : दानापुर-मुगलसराय रेल खंड पर ट्रेनों की रफ्तार पर चेनपुलिंग ने ब्रेक लगा दी है. कोई भी ऐसी ट्रेन नहीं है, जिसकी चेनपुलिंग नहीं की जाती है. आरा में अकेले हर माह सौ से […]
चिह्नित स्थलों पर पुलिस की नहीं होती है पैट्रोलिंग
आरा : दानापुर-मुगलसराय रेल खंड पर ट्रेनों की रफ्तार पर चेनपुलिंग ने ब्रेक लगा दी है. कोई भी ऐसी ट्रेन नहीं है, जिसकी चेनपुलिंग नहीं की जाती है. आरा में अकेले हर माह सौ से ज्यादा चेनपुलिंग के मामले दर्ज होते हैं. फिर भी रेल प्रशासन इसके खिलाफ कारगर कदम नहीं उठा रहा है. कई स्थलों को रेल प्रशासन द्वारा चिह्नित किया गया है, लेकिन वहां नियमित रूप से पैट्रोलिंग नहीं होती है.
इस कारण चेनपुलिंग करनेवाले बेखौफ होकर वैक्यूम कर उतर जाते हैं. ऐसे में यात्रियों के साथ लूटपाट की घटनाएं घटित होती हैं. यूं कहें कि दानापुर मंडल में ट्रेनों की रफ्तार पर चेनपुलिंग ने पूरी तरह से ब्रेक लगा दी है.
इन जगहों पर होती है सबसे ज्यादा चेनपुलिंग : दानापुर-मुगलसराय रेल खंड के नन स्टॉप ट्रेनों में कुल्हड़िया, जमीरा, आरा आउटर, कारीसाथ, महतवनिया, बिहिया महथिन माई, सिकरिया तथा बनाही में सबसे ज्यादा चेनपुलिंग की जाती है. चेन पुलिंग के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ता है.
चेनपुलिंग में है सजा का भी प्रावधान
चेनपुलिंग के दौरान पकड़े जानेवाले लोगों के खिलाफ नियमानुकूल कार्रवाई की जाती है. इसके साथ ही सजा का भी प्रावधान है. उन्होंने कहा कि कुछ स्थलों का चयन किया गया है, जहां चेनपुलिंग की घटनाएं सबसे ज्यादा घटित होती है. चेनपुलिंग पर रोक लगाने को लेकर एक टीम का गठन किया गया है, जो नियमित रूप से चिह्नित स्थलों पर पैट्रोलिंग करेगी. उन्होंने कहा कि चेनपुलिंग करनेवालों की एक लिस्ट भी बनायी गयी है.
जितेंद्र मिश्र, रेल एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement