ग्राम कचहरी संचालन में हो रही काफी असुविधा
Advertisement
सरपंचों को पूर्ण अधिकार नहीं मिला, तो होगा आंदोलन
ग्राम कचहरी संचालन में हो रही काफी असुविधा आरा : रमना मैदान में जिले के सभी प्रखंडों से आये सरपंचों की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनय सिंह ने की. बैठक का संचालन अखिलेश बाबा ने किया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा तीसरी बार सरपंच पद का चुनाव कराया […]
आरा : रमना मैदान में जिले के सभी प्रखंडों से आये सरपंचों की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनय सिंह ने की. बैठक का संचालन अखिलेश बाबा ने किया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा तीसरी बार सरपंच पद का चुनाव कराया गया, लेकिन अब तक सरपंचों को पूर्ण अधिकार नहीं दिया गया और न ही सुरक्षा का बंदोबस्त हुआ. इस कारण ग्राम कचहरी संचालन में काफी असुविधा हो रही है. इसलिए मांगों की पूर्ति के लिए चरणबद्ध आंदोलन चलाना होगा.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पांच दिसंबर को पटना गर्दनीबाग में सरकार के विरोध में होनेवाले धरना कार्यक्रम को सफल बनाया जाये. बैठक के बाद आक्रोशित सरपंचों ने जिला प्रशासन और बिहार सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इस दौरान संतोष पाठक, राजेश कुमार, चंद्रमा सिंह, सुरेंद्र साह, नरेंद्र सिंह, उदय पांडेय, भुआली,.रतन कुमार सहित कई सरपंच थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement