Advertisement
ग्लेज ट्रेनिंग इंडिया के ऑफिस में छापा
प्रोडक्ट की जांच हुई शुरू आरा : सपना सिनेमा स्थित आनंद नगर में ग्लेज ट्रेनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस में डीआइयू की टीम ने नगर थाना के सहयोग से शुक्रवार को छापेमारी की. ऑफिस में छापेमारी होने से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. पुलिस कप्तान क्षत्रनिल सिंह के आदेश पर पहुंची नगर थाना […]
प्रोडक्ट की जांच हुई शुरू
आरा : सपना सिनेमा स्थित आनंद नगर में ग्लेज ट्रेनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस में डीआइयू की टीम ने नगर थाना के सहयोग से शुक्रवार को छापेमारी की. ऑफिस में छापेमारी होने से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. पुलिस कप्तान क्षत्रनिल सिंह के आदेश पर पहुंची नगर थाना पुलिस एवं डीआइयू की टीम ने चारों तरफ से घेराबंदी कर दी, ताकि कोई भी अधिकारी या कंपनी का कर्मचारी भाग न सके.
क्यों हुई छापेमारी : ग्लेज ट्रेनिंग इंडिया टीम के बारे में पुलिस को यह जानकारी हाथ लग रही थी कि लोगों को चैनल के माध्यम से ठगने का काम चल रहा है. एक लड़के ने फोन पर ऐसी सूचना दी कि ग्लेज ट्रेनिंग इंडिया में ठगने का काम चल रहा है. इसके बाद पुलिस की गठित टीम सक्रिय हो गयी. पुलिस टीम के पास यह सूचना थी की कि यह कंपनी चैनल बनाने का कार्य करती है.
उसके नीचे लोगों को जोड़ कर प्रोडक्ट की बिक्री तो होती ही है साथ में जो शुरू में अपने नीचे लोगों को जोड़ता है,उससे कुछ पैसे दिये जाते हैं. इसके लालच में पड़ कर लोग फंस जाते हैं. देर शाम तक जांच चल रहा था. चारों तरफ से कंपनी के दरवाजे बंद कर नगर कोतवाल सतेंद्र शाही, डीआइयू प्रभारी सौरभ कुमार, दरोगा रविंद्र कुमार छानबीन करते रहे. जांच के बाद ही सामने हो पाएगा कि कंपनी सही है या गलत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement