दो हथियार और 13 कारतूस भी हुए बरामद, रंजीत पर भी पुलिस ने कसा शिकंजा
Advertisement
रंजीत गिरोह के दो गुर्गे गिरफ्तार
दो हथियार और 13 कारतूस भी हुए बरामद, रंजीत पर भी पुलिस ने कसा शिकंजा अभियान एएसपी के नेतृत्व में गठित है टीम आरा : भोजपुर पुलिस को बेलाउर गांव में हुई फायरिंग के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. फायरिंग की घटना के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने रंजीत गिरोह के […]
अभियान एएसपी के नेतृत्व में गठित है टीम
आरा : भोजपुर पुलिस को बेलाउर गांव में हुई फायरिंग के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. फायरिंग की घटना के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने रंजीत गिरोह के दो गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया है. टीम ने रंजीत चौधरी की गिरफ्तारी को लेकर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. गिरफ्तार किये गये दोनों रंजीत के खासम-खास बताये जाते है. इनके पास से पुलिस ने एक डबल बैरल का गन, एक कट्टा और 13 कारतूस बरामद किया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रहीं है. इस संबंध में एसपी क्षत्रनील सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुख्यात रंजीत चौधरी गिरोह के सदस्य फायरिंग के बाद हथियार और कारतूस लेकर गांव में ही छीपे हुए है.
सूचना के साथ ही गठित टीम को छापेमारी कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया. इसके बाद टीम ने एक घर में छापेमारी कर अरविंद चौधरी उर्फ राजाबाबू और राहुल कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद हुए है.
बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे : भोजपुर एसपी के चौकसी ने रंजीत के मनसूबों पर पानी फेर दिया. समय रहते पुलिस द्वारा की गयी इस कार्रवाई से बेलाउर में एक बड़ी टल गयी. इनके पास से बरामद हथियार और कारतूस यहीं इशारा कर रहे है कि इन लोगों के द्वारा गांव में पूरी तरह से अशांति फैला कर अपना दबदबा कायम रखना था. इनकी गिरफ्तारी से गांव के लोगों ने भी राहत की सांस ली है. विदित हो कि मंगलवार को रंजीत गिरोह के सदस्यों ने बुटन चौधरी के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर हड़कंप मचा दी थी. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था. इसके बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान एएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की थी.
राजाबाबू और राहुल का अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस : गिरफ्तार राजाबाबू और राहुल का अपराधिक इतिहास खंगालने में भोजपुर पुलिस जुट गयी है. इस दौरान पुलिस को यह पता चला कि अरविंद चौधरी उर्फ राजाबाबू ने उदवंतनगर थाना में बुटन चौधरी पर मारपीट का मामला दर्ज कराया था. इसके साथ ही पुलिस इनका अपराधिक इतिहास खंगाल रहीं है. जिले के बाहर के थानों में भी पता किया जा रहा है.
बेलाउर से पकड़े गये अवैध हथियार और कारतूस़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement