आरा : नागरी प्रचारिणी के सभागार में गुरुवार को भोजपुर जिला युवा उत्सव का शुभारंभ किया गया. युवा उत्सव का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव और उप विकास आयुक्त इनायत खान ने संयुक्त रूप से किया. समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने जिले के युवाओं का आह्वान किया कि वे […]
आरा : नागरी प्रचारिणी के सभागार में गुरुवार को भोजपुर जिला युवा उत्सव का शुभारंभ किया गया. युवा उत्सव का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव और उप विकास आयुक्त इनायत खान ने संयुक्त रूप से किया. समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने जिले के युवाओं का आह्वान किया कि वे हर क्षेत्र में कठिन परिश्रम करते हुए अपना भविष्य उज्जवल करें. उन्होंने कहा कि युवा उत्सव का मुख्य उद्देश्य युवाओं में कला एवं संस्कृति के प्रति रुझान उत्पन्न करना है,
ताकि जिला और राज्य में प्रतिभा संपन्न कलाकारों को पैदा किया जा सके. डीएम ने कहा कि अभिभावकों को भी चाहिए कि अपने बच्चों को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में बचपन से ही रुचि लेने के लिए प्रेरित करें, क्योंकि इस क्षेत्र में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं. इधर उप विकास आयुक्त ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवा कल के भविष्य हैं. इन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए सतत प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कला एवं संस्कृति ऐसा माध्यम है, जिससे समाज में प्रेम एवं सद्भाव का वातावरण उत्पन्न होता है. इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता अरुणा कुमारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी शंभुनाथ झा आदि उपस्थित थे.
युवा उत्सव में विभिन्न विधा का हुआ आयोजन : युवा उत्सव में विभिन्न विधा का आयोजन किया गया, जिसमें समूह गायन विधा में ज्योति कुमारी एवं अन्य कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति की गयी. इस विधा में साहिल कुमार कौशिक एवं कृति लता द्वारा अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. शास्त्रीय गायन विधा में चंदन कुमार, निधि कुमारी, सुषमा कुमारी, ऋषिराज द्वारा सुर एवं ताल का आकर्षक सामंजस्य उत्पन्न किया गया. हारमोनियम वादन में ऋषिराज पटेल,
रोशन कुमार द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गयी. तबला वादन में शेखर शर्मा तथा शास्त्रीय नृत्य में नवीन प्रकाश शर्मा द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जिला प्रशासन द्वारा प्रतिभागियों द्वारा की गयी प्रस्तुति को पारदर्शी स्वरूप देने के लिए निर्णायक मंडल ने जवाहर नवोदय विद्यालय की संगीत शिक्षिका इंद्राणी जायसवाल, केंद्रीय विद्यालय की संगीत शिक्षिका अनिमा श्रीवास्तव तथा कई उच्च विद्यालयों के संगीत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को रखा गया है.
विभिन्न विधा की आज होगी प्रस्तुति : जिला युवा उत्सव के नोडल पदाधिकारी शंभुनाथ झा ने बताया कि शुक्रवार को समूह लोकनृत्य, एकांकी नाटक, वक्तृता तथा चाक्षुस कला कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी. प्रतिभागी ऑन स्पॉट निबंधन कराकर अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं.
भोजपुर जिला युवा उत्सव में गायन करतीं छात्राएं.