23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया स्नातक क्षेत्र में 19330 स्नातक बने मतदाता

आरा : विधान परिषद गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए भोजपुर जिले से 19330 स्नातक मतदाता बनने के कतार में हैं. वहीं विधान परिषद गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के साथ-साथ महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के 1657 शिक्षक मतदाता बनने के लिए आवेदन किये हैं. जिले के विभिन्न प्रखंडों से स्नातक […]

आरा : विधान परिषद गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए भोजपुर जिले से 19330 स्नातक मतदाता बनने के कतार में हैं. वहीं विधान परिषद गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के साथ-साथ महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के 1657 शिक्षक मतदाता बनने के लिए आवेदन किये हैं. जिले के विभिन्न प्रखंडों से स्नातक उत्तीर्ण पुरुष एवं महिलाओं ने भी मतदाता बनने के लिए प्रपत्र 18 में आवेदन किया है. जबकि प्रपत्र 19 में 1657 महिला एवं पुरुष शिक्षकों ने आवेदन पत्र भरा है.

15781 पुरुष व 3549 महिलाओं ने किया आवेदन
गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से मतदाता बनने के लिए जिले के 14 प्रखंड और 5 नगर पंचायत से 15781 स्नातक उत्तीर्ण पुरुष और 3549 महिलाओं ने आवेदन भरा है. इसमें शाहपुर से 658 पुरुष व 92 महिला, बिहिया से 673 पुरुष व 108 महिला, आरा ग्रामीण से 964 पुरुष व 106 महिला, आरा शहरी से 3369 पुरुष व 1588 महिला, बड़हरा से 945 पुरुष व 115 महिला, कोइलवर से
1138 पुरुष व 185 महिला, उदवंतनगर से 1248 पुरुष व 154 महिला, जगदीशपुर से 807 पुरुष व 250 महिला, पीरो से 2327 पुरुष व 419 महिला, चरपोखरी से 834 पुरुष व 135 महिला, गड़हनी से 459 पुरुष व 65 महिला, अगिआंव से 534 पुरुष व 75 महिला, संदेश से 397 पुरुष व 61 महिला, तरारी से 892 पुरुष व 114 महिला तथा सहार से 483 पुरुष व 82 महिला शामिल हैं.
गया शिक्षक क्षेत्र में 1657 माध्यमिक शिक्षक बने मतदाता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें