गड़बड़ी . कार्रवाई की जद में 108495 बीपीएल व 10973 अंत्योदय परिवार
Advertisement
राशन के लिए 13735 अमीर बने गरीब
गड़बड़ी . कार्रवाई की जद में 108495 बीपीएल व 10973 अंत्योदय परिवार आरा : जिले में फर्जी बीपीएल और अन्तोदय का मामला सामने आने के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग में हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन द्वारा एमओ की अध्यक्षता में टीम बना कर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत जारी किये गये बीपीएल राशन […]
आरा : जिले में फर्जी बीपीएल और अन्तोदय का मामला सामने आने के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग में हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन द्वारा एमओ की अध्यक्षता में टीम बना कर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत जारी किये गये बीपीएल राशन कार्ड की जांच में 13 हजार 735 फर्जी कार्ड होने का मामला सामने आया है. इसके तहत अमीर परिवार गरीब बन फर्जी तरीके से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत मिलने वाले खाद्यान का लाभ उठा रहे हैं.
इसके बाद प्रशासन ने ऐसे फर्जी राशन कार्डधरियों पर कार्रवाई करते हुए नोटिस भेजा है. इस कार्रवाई से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत पात्र 108495 परिवार इसके जद में होगें. वहीं, अंत्योदय योजना के 10 हजार 973 परिवार योजना के लाभ से वंचित होंगे. जिले में अपात्र परिवारों में गरीब बन फर्जी ढंग से त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की मिलीभगत से बीपीएल राशन कार्ड बनवा गरीबों के अनुदान के आनाज को हड़प रहे है, जबकि गरीब लोग अब भी इसके लाभ के लिए दफ्तरों का चक्कर लगा रहे हैं फिर भी उनको बीपीएल राशन कार्ड नसीब नहीं हो रहा है.
प्रखंड वार फर्जी राशन कार्डों की सूची
जिले में अब तक कथित तौर पर अमीरों द्वारा गरीब बन कर हासिल किये गये 13735 फर्जी राशन कार्ड की पहचान की गयी है. उनके खिलाफ राशन कार्ड रद्द करने के पूर्व नोटिस भेजा गया है, जिसमें आरा प्रखंड में 2852, आरा नगर में 254, बड़हरा में 816, उदवंतनगर में 1032, गड़हनी में 786, अगिआंव में 480, सहार में 425, संदेश में 502, कोइलवर में 776, कोइलवर नगर में 255, पीरो में 1030, चरपोखरी में 1026, तरारी में 3072, शाहपुर में 68 सहित 13735 फर्जी राशन कार्ड शामिल हैं.
जिला प्रशासन ने भेजा नोटिस, फर्जी कार्डधारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
अब तक 13 हजार 735 फर्जी बीपीएल व 1640 अंत्योदय कार्डधारियों की हुई पहचान
तरारी में पाये गये सबसे ज्यादा फर्जी राशन कार्ड
जिले में शायद ही कोई प्रखंड ऐसा होगा, जहां फर्जी राशन कार्डधारी नहीं है. इसमें सबसे आगगे तरारी प्रखंड है, जहां अकेले 3072 फर्जी कार्डधारी पाये गये हैं. जिला प्रशासन इसकी जांच करा रहा है. प्रशासन को अनुमान है कि फर्जी कार्डधरियों की संख्या बढ़ सकती है.
राशन कार्ड रद्द करने की चल रही कार्रवाई
प्रथम दृष्टया फर्जी पकड़ में आये खाद्य सुरक्षा के राशन कार्ड को रद्द करने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जा रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने ऐसे राशन कार्डधारियों के खिलाफ रद्द करने को लेकर नोटिस भेजा गया है.
डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, डीएम, भोजपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement