Advertisement
रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मी की गोली मार हत्या
आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर स्थित बंगला के समीप सड़क किनारे मंगलवार की दोपहर रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मचारी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद शव को बंगला स्थित चाट में फेंका दिया गया. कर्मचारी का शव मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी […]
आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर स्थित बंगला के समीप सड़क किनारे मंगलवार की दोपहर रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मचारी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद शव को बंगला स्थित चाट में फेंका दिया गया.
कर्मचारी का शव मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी उदवंतनगर पुलिस को लगी और तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार रघुनीपुर गांव निवासी स्व रामसुंदर सिंह के पुत्र 65 वर्षीय रामजी यादव रविवार को बेलाउर स्थित छठ घाट किनारे से पहला अर्घ देने के पश्चात परिजनों से घर जाने की बात कह कर चले गये. परिजन जब घर पहुंचे तो वे वहां नही थे.
परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना उदवंतनगर पुलिस को दी. मंगलवार को अचानक उनका शव बेलाउर बंगला स्थित चाट के समीप पड़ा हुआ था. रामजी यादव के सिर में अपराधियों ने गोली मारी थी, जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. उदवंतनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही इस कांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. बता दें कि मृतक रामजी यादव के चार में से तीन भाई बीएसएनएल में ही कार्यरत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement