आरा : एक महिला ने अपने परिजनों को छठ महापर्व पर शानदार तोहफा दिया. उसने शुक्रवार को तीन बच्चों को जन्म दिया, तो परिजनों के साथ पूरे अस्पताल में आये लोग प्रसन्न हो गये. इसमें एक लड़का व दो लड़कियां हैं. जच्चा व बच्चे स्वस्थ बताये जाते हैं. मुफस्सिल थाने के जमीरा गांव के शैलेंद्र यादव की पत्नी रिंकू देवी को तेज दर्द के होने पर शुक्रवार की सुबह 10:50 पर शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर बीना सिंह के अस्पताल में भरती कराया गया,
जहां चिकित्सकों के प्रयास के बाद नार्मल डिलेवरी करायी गयी, जिसमें दो लड़कियां व एक लड़का शामिल है. शुक्रवार की सुबह 11 बजे बच्चा होने के बाद सब कुछ सामान्य देख महिला को घर भेज दिया, जबकि तीनों मासूमों को चिकित्सक की देखरेख में रखा गया है. बता दें कि रिंकू देवी काे कोई औलाद नहीं थी और पिछले 10 सालों से वह लोगों का तिरस्कार झेल रही थी.