उपेक्षा. कई घाटों की नहीं हुई सफाई, व्रतियों व परिजनों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी
Advertisement
धरहरा घाट पर कीचड़ व गंदगी का अंबार
उपेक्षा. कई घाटों की नहीं हुई सफाई, व्रतियों व परिजनों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी आरा : जिला प्रशासन एवं नगर निगम के द्वारा समुचित व्यवस्था नहीं करने के कारण अब छठ व्रतियों के परिजनों के द्वारा घाटों की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है़. हालांकि अभी कुछ घाटों पर कूड़ा, गंदगी एवं […]
आरा : जिला प्रशासन एवं नगर निगम के द्वारा समुचित व्यवस्था नहीं करने के कारण अब छठ व्रतियों के परिजनों के द्वारा घाटों की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है़. हालांकि अभी कुछ घाटों पर कूड़ा, गंदगी एवं कीचड़ पसरा हुआ है़. इस कारण छठ व्रतियों को व्रत करने तथा अर्घ देने में काफी परेशानी होगी़. इस पवित्र व्रत में भी प्रशासन की उदासीनता लोगों को काफी नागवार लग रही है़. धरहरा छठ घाट की अभी तक सफाई नहीं हो पायी है.
व्रतियों के परिजनों ने खुद सफाई की शुरू की पहल : कई घाटों पर व्रतियों के परिजनों द्वारा सफाई की पहल कर दी गयी है, ताकि साफ-सुथरे माहौल में व्रत संपन्न किया जा सके़. कुदाल और झाड़ू लेकर लोग घाटों पर पहुंचने लगे हैं. व्रत का समय कम रहने के कारण घाटों पर होने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर जगह सुरक्षित करने को लेकर भी लोग घाटों पर घेराबंदी शुरू कर दिये है़ं.
नहर के धरहरा घाट की अभी नहीं हुई सफाई : आरा- डिहरी मेन केनाल के घरहरा घाट की अभी भी सफाई नहीं हो सकी है़. इससे छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में काफी कठिनाई होगी़. घाट पर काफी मात्रा में कीचड़ पसरा हुआ है़, पर प्रशासन इस संबंध में कुछ नहीं कर रहा है, जबकि छठ व्रत काफी नजदीक है़. पांच नवंबर को पहला अर्घ है़
काफी संख्या में आते हैं व्रती : इस घाट पर भी अन्य घाटों की तरह काफी संख्या में लोग व्रत करने आते हैं. धरहरा, नहर पार सहित तीन-चार मोहल्लों के लोग यहां व्रत करने आते हैं. फिर भी घाट की सफाई नहीं की जा रही है.
छठपूजा को लेकर घाटों की सफाई शुरू : चरपोखरी. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रखंड के विभिन्न गांवों और सूर्य मंदिर के पास जलाश्यों के किनारे छठ घाटों की सफाई और तैयारी शुरू कर दी गई है. घाटों की साफ-सफाई, रास्ते की सफाई और मरम्मत, सजावट सहित अन्य जरूरी तैयारी में छठ व्रती, श्रद्धालु छठ पूजा समिति के सदस्य,
समाजसेवी संस्थाओं और सरकारी अधिकारियों द्वारा की जा रही है. पूजा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था एवं लाइट के बेहतर प्रबंध करने की कोशिश की जा रही है. प्रखंड के चरपोखरी, गडहनी, मनैनी, नगरी, मुकुंदपुर, मलौर, सेमराव, बाबुबांध, बालबांध सूर्य मंदिर के साथ- साथ बागर सूर्य मंदिर घाट पर नदी के किनारे व्रती के स्नान करने तथा पूजा अर्चना करने के लिए इंतजाम किये जा रहे हैं.
जवाहर टोला के छठ घाट पर गंदा पानी व फैला कीचड़.
छठ पर्व आस्था का महापर्व है. सफाई के प्रति नगर निगम गंभीर है. घाटों की सफाई का कार्य शुरू किया जा चुका है. एक-दो दिन में सभी घाटों की सफाई पूरी कर ली जायेगी़.
प्रमोद कुमार, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement