पीरो : पूर्व विधायक रामनरेश राम की पुण्यतिथि के मौके पर बुधवार को पीरो में आयोजित भाकपा माले की जन एकता रैली को संबोधित करते हुए खेत ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद, बिहार विधानसभा में पार्टी के विधायक दल के नेता मो़ महबूब आलम, विधायक सुदामा प्रसाद, पूर्व विधायक राजाराम सिंह, अरुण कुमार सिंह सहित अन्य नेताओं ने भाजपा एवं संघ पर देश में धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाया़ राजद और जदयू पर भी हमला करते हुए भाकपा माले नेताओं ने कहा कि एक ओर भाजपा देश में धार्मिक उन्माद फैला रही है,
तो दूसरी ओर बिहार में जदयू एवं राजद जातीय आतंक को बढ़ावा दे रहे हैं. केंद्र में जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से पाकिस्तान विरोध के नाम पर अंध राष्ट्रवाद व उन्माद का जहर तेजी से फैल रहा है़ यह सब एक सोची समझी रणनीति के तहत महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, भुखमरी, काॅरपोरेट लूट जैसे देश की मूल समस्याओं से लोगों का ध्यान हटाने के उद्देश्य से किया जा रहा है़ दूसरी ओर बिहार में जातीय आतंक फैला कर दलित,
पिछड़ों व अल्पसंख्यकों का दमन किया जा रहा है़ भाकपा माले नेताओं ने कहा कि हाल में हुई पीरो की घटना भी एक गहरी राजनीतिक साजिश का परिणाम है़ रैली को पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह, इनौस के नेता राजू यादव, कामता सिंह, मो़ क्यामुद्दीन, मनोज मंजिल, विजय राम, दिनेश्वर राम, कृष्ण कुमार, मुनीर अंसारी आदि ने संबोधित किया़